नई दिल्ली: दिल्ली कैपिटल्स के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ आईपीएल-13 में पांच मैचों में दो अर्धशतक जमा चुके हैं और एक बार आठ रनों से अर्धशतक से चूक चुके हैं.
इस बार उनका औसत पिछली बार से अच्छा है. पिछले साल उनका औसत 22.06 और 2018 में 27.22 है. इस सीजन उनका औसत 35 के करीब है.
विशेषज्ञों के मुताबिक शॉ ने अपनी तकनीक में बदलाव किया है. शॉ थोड़ा ऑफ स्टम्प की तरफ आए हैं और अपने आप को लेग साइड में खुलने और रन करने का मौका दिया है.
दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग ने कहा है कि शॉ अपने खेल का विश्लेष्ण कर रहे हैं. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा, "शॉ का पिछला पैर ऑफ स्टम्प से ज्यादा दूर जा रहा था और ऑफ स्टम्प की तरफ आकर उन्होंने इसकी भरपाई की है."
पोंटिंग ने सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान कहा, "वो तकनीकी रूप से काफी अच्छे हैं. वो तेज गेंदबाजी और स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ अच्छा खेलते हैं. उन्होंने ये बदलाव खेलने के लिए किया. उन्होंने फिर आज हमें अच्छी शुरुआत दिलाई."