हैदराबाद : टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच खेली जाने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज युवा ओपनर पृथ्वी शॉ के लिए यादगार होने वाला है. भारत के लिए 2 टेस्ट मैच खेल चुके पृथ्वी शॉ को वनडे सीरीज में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है.
पृथ्वी शॉ को वनडे टीम में मिली जगह
भारत के सालमी बल्लेबाज शिखर धवन कंधे में चोट के कारण न्यूजीलैंड दौर पर खेली जाने वाली वनडे और टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं. अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने मंगलवार को धवन के स्थान पर संजू सैमसन को टी-20 में वापस बुलाया. वहीं, युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को धवन की जगह वनडे टीम में मौका दिया है.
सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने न्यूजीलैंड XI के खिलाफ खेले गए जा दूसरे वॉर्म-अप मैच में शतक लगाकर चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खीचा था. पृथ्वी शॉ ने इस मैच में 100 गेंद खेलते हुए 150 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 22 चौके और 2 छक्के लगाए.
चोट और बैन के बाद शानदार फॉर्म में दिखे शॉ
डोपिंग के कारण 8 महीने के प्रतिबंध और बहुत समय तक चोटिल होने की वजह से पृथ्वी शॉ क्रिकेट से दूर रहे. पृथ्वी शॉ को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की डोपिंग रोधी संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया था. 22 फरवरी 2019 को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान उनका डोपिंग परीक्षण किया गया था. उनके सैम्पल की जांच हुई जिसमें प्रतिबंधित पदार्थ 'टरबुटालाइन' के अंश पाए गए थे.