ब्रिस्बेन :ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान टिम पेन के भारतीय गेंदबाज अश्विन को किए 'गाबा' वाले स्लेज को लेकर अश्विन की पत्नी प्रीति अश्विन ने पेन को ट्रोल कर दिया है. भारत ने गाबा में ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट से हरा दिया और सीरीज को 2-1 से जीत लिया. आपको बता दें कि 'गाबा' ऑस्ट्रेलियाई टीम का पसंदीदा मैदान है जहां वे आज से पहले 1988 के बाद कभी नहीं हारे थे लेकिन आज भारत ने इतिहास बदल दिया और कंगारू टीम को हरा दिया.
भारतीय टीम के पास उनके अहम खिलाड़ी विराट कोहली, मोहम्मद शमी, रविंद्र जडेजा टीम में नहीं थे इसके बावजूद भारत ने सीरीज जीती.
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान टिम पेन मंगलवार को पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान बने जिनकी कप्तानी में भारत ने लगातार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीता. दो साल पहले पेन ऐसे पहले कप्तान बने थे जिनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के हाथों टेस्ट सीरीज हारी थी. अब जैसे ही दूसरी बार वे टेस्ट सीरीज हारे, टीम इंडिया के अनुभवी स्पिनर आर अश्विन की पत्नी ने उनको ट्रोल कर दिया.