दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप से पहले ये 7 भारतीय खिलाड़ी खेलेंगे काउंटी - पृथ्वी शॉ

विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप से पहले भारत के सात टेस्ट स्पेशलिस्ट खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, पृथ्वी शॉ, हनुमा विहारी, मयंक अग्रवाल, रविचंद्रन अश्विन और ईशांत शर्मा इंग्लैंड की विभिन्न काउंटी टीमों के लिए खेलते नजर आने वाले हैं.

Prior to World Test Championship 7 Indian Cricketers To play county

By

Published : Apr 20, 2019, 2:59 PM IST

Updated : Apr 20, 2019, 5:54 PM IST

हैदराबाद: क्रिकेट की दुनिया में पहली बार आयोजित होने वाली विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप से पहले भारत के सात टेस्ट स्पेशलिस्ट खिलाड़ी इंग्लैंड की विभिन्न काउंटी टीमों के लिए खेलते नजर आने वाले हैं. रिपोर्ट की मानें तो बीसीसीआई चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, पृथ्वी शॉ, हनुमा विहारी, मयंक अग्रवाल, रविचंद्रन अश्विन और ईशांत शर्मा के नामों पर विचार कर रहा है.

आपको बता दें पुजारा का पहले से ही यॉर्कशायर के साथ तीन साल का अनुबंध है और वह दोबारा इस टीम की ओर से खेलने को तैयार हैं.

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘पुजारा का अनुबंध उनके और काउंटी के बीच करार है और यह लंबे समय का अनुबंध है. जहां तक रहाणे का सवाल है तो उनके आगामी हफ्ते में हैम्पशायर के साथ करार करने की उम्मीद है और उन्हें प्रशासकों की समिति के तीनों सदस्यों की स्वीकृति का इंतजार है.'

यॉर्कशायर की जर्सी में पुजारा

उन्होंने कहा, ‘सीओए प्रमुख विनोद राय पहले ही स्वीकृति दे चुके हैं, लेकिन डायना एडुल्जी और लेफ्टिनेंट जनरल रवि थोडागे ने अब तक स्वीकृति नहीं दी है. भारत को विश्व कप खत्म होने के बाद वेस्टइंडीज से खेलना है और बीसीसीआई ने प्रस्ताव तैयार किया है जिसके अनुसार उनके टेस्ट विशेषज्ञ जून से जुलाई के मध्य तक प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेल सकते हैं.’

इन टीमों से हुई BCCI की चर्चा

बीसीसीआई जिन काउंटी टीमों से बात कर रहा है उनमें लीसेस्टरशायर, एसेक्स और नॉटिंघमशायर भी शामिल हैं. अधिकारी के मुताबिक, ‘इंग्लैंड में पिछली टेस्ट सीरीज के दौरान बीसीसीआई ने सभी बड़ी काउंटी टीमों के सीईओ से बात की थी, जिससे कि हमारे शीर्ष टेस्ट खिलाड़ी गर्मियों में वहां खेल सकें.’

देखिए विडियो

कॉफी चैट विवाद : केएल राहुल और हार्दिक पांड्या पर लगा 20-20 लाख का जुर्माना

ड्यूक गेंद से होंगे मैच

बीसीसीआई अधिकारी ने कहा, ‘हालात पूरी तरह से अलग होंगे, सिर्फ यही समानता होगी कि वे लाल ड्यूक गेंद से खेलेंगे, जो वेस्टइंडीज में भी इस्तेमाल होगी. बस उन्हें सिर्फ मैच खेलने का मौका मिलेगा. हमें उम्मीद है कि हमारे सभी सात टेस्ट खिलाड़ी इंग्लिश काउंटी में प्रथम या द्वितीय डिविजन में खेलेंगे.'

Last Updated : Apr 20, 2019, 5:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details