दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

न्यूजीलैंड में पहली बार T20 सीरीज कब्जाने उतरेगी भारतीय टीम - भारत

हैमिल्टन: मौजूदा सत्र में सफलता के कई मुकाम हासिल करने वाली भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ रविवार को सीरीज के तीसरे और अंतिम टी20 मैच को जीत कर विदेशी सरजमीं पर एक और नयी इबारत लिखना चाहेगी.

डिजाइन फोटो

By

Published : Feb 9, 2019, 5:17 PM IST

आपको बता दें भारत ने अभी तक न्यूजीलैंड में एक भी टी-20 सीरीज नहीं जीती है. अगर भारतीय टीम रविवार को जीतती है तो ये भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बाद लगातार 11वीं टी-20 सीरीज अपने नाम करेगी. निश्चित ही ये भारतीय टीम इतिहास रचने का माद्दा तो रखती है, लेकिन टीम ऐसा कर पाएगी या नहीं ये कल पता चलेगा.

वहीं इससे पहले भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड को उनके घर में हराकर द्विपक्षीय वनडे सीरीज में जीत हासिल की. भारतीय टीम विदेशी सरजमीं पर मौजूदा सत्र का समापन पहली बार न्यूजीलैंड में द्विपक्षीय टी20 सीरीज में जीत के साथ करना चाहेगी. सीरीज 1-1 की बराबरी पर है और ऐसे में रविवार का दिन प्रशंसकों के लिए ‘सुपर संडे ’ होने वाला है.

हालांकि हैमिल्टन मैदान की पिच से भारत को सावधान रहना होगा. इस मैदान पर चौथे एकदिवसीय मैच में ट्रेंट बोल्ट की अगुवाई में स्विंग गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से न्यूजीलैंड ने भारत की पारी को महज 92 रन पर समेट दिया था.

गौरतलब है पहला टी-20 बुरी तरह गंवाने के बाद भारतीय टीम ने दूसरे टी-20 में शानदार वापसी करते हुए सीरीज में 1-1 से बराबरी की. अब देखना होगा कि रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम कीविलैंड पर इतिहास रच पाएगी या नहीं ये 'सुपर संडे' को पता लगेगा.

दोनों टीमें इस प्रकार हैं :-

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, एम एस धोनी, कृणाल पंड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल, खलील अहमद, शुभमान गिल, विजय शंकर, हार्दिक पंड्या, मोहम्मद सिराज.

न्यूजीलैंड : केन विलियमसन (कप्तान), डग ब्रासवेल, कोलिन डे ग्रांडहोमे, लोकी फर्ग्युसन, स्काट के, कोलिन मुनरो, डेरिल मिशेल, मिशेल सेंटनर, टिम सेइफर्ट, ईश सोढी, टिम साउदी, रोस टेलर, ब्लेयर टिकनर, जेम्स नीशाम.

ABOUT THE AUTHOR

...view details