आपको बता दें भारत ने अभी तक न्यूजीलैंड में एक भी टी-20 सीरीज नहीं जीती है. अगर भारतीय टीम रविवार को जीतती है तो ये भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बाद लगातार 11वीं टी-20 सीरीज अपने नाम करेगी. निश्चित ही ये भारतीय टीम इतिहास रचने का माद्दा तो रखती है, लेकिन टीम ऐसा कर पाएगी या नहीं ये कल पता चलेगा.
वहीं इससे पहले भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड को उनके घर में हराकर द्विपक्षीय वनडे सीरीज में जीत हासिल की. भारतीय टीम विदेशी सरजमीं पर मौजूदा सत्र का समापन पहली बार न्यूजीलैंड में द्विपक्षीय टी20 सीरीज में जीत के साथ करना चाहेगी. सीरीज 1-1 की बराबरी पर है और ऐसे में रविवार का दिन प्रशंसकों के लिए ‘सुपर संडे ’ होने वाला है.
हालांकि हैमिल्टन मैदान की पिच से भारत को सावधान रहना होगा. इस मैदान पर चौथे एकदिवसीय मैच में ट्रेंट बोल्ट की अगुवाई में स्विंग गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से न्यूजीलैंड ने भारत की पारी को महज 92 रन पर समेट दिया था.