नई दिल्ली : भारत के दिग्गज गेंदबाज अनिल कुंबले ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी है जिसमें तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह उनके गेंदबाजी एक्शन की नकल करते हुए दिखाई दिए थे.
बीसीसीआई ने शनिवार को बुमराह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था जिसमें वो अनिल कुंबले के एक्शन की नकल उतारते दिखे थे.
ये भी पढ़े- IND vs ENG: 14 रन बनाते ही कोहली इस खास ग्रुप में हो जाएंगे शामिल, क्लाइव लॉयड को छोड़ेंगे पीछे
बीसीसीआई ने उनकी वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा- हम सबने जसप्रीत बुमराह की फाइरी यॉर्कर्स और शार्प बाउंसर्स तो देखा ही है. अब यहां देखिए इस गेंदबाज का कभी न देखा गया वर्जन. बूम ने अनिल कुंबले के बॉलिंग एक्शन की नकल करने की कोशिश की और काफी हद तक सफल रहे."
इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कुंबले ने कहा, "अच्छा किया बूम. बहुत करीब. आप अगली पीढ़ी के युवा तेज गेंदबाजों के लिए एक प्रेरणा हैं जो आपकी शैली की नकल कर रहे हैं. आगामी श्रृंखला के लिए शुभकामनाएं."
ये पहली बार नहीं है जब बुमराह ने भारतीय लीजेंड कुंबले के गेंदबाजी की नक्ल की थी. इससे पहले आईपीएल 2020 के दौरान मुंबई इंडियंस ने एक वीडियो पोस्ट की थी जिसमें भी वे ऐसा करते दिखे थे.
अनिल कुंबले की प्रतिक्रिया बता दें कि अनिल कुंबले भारत के सबसे बड़े मैच विनर में से एक रहे हैं. उन्होंने साल 2008 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. वे टेस्ट क्रिकेट में 619 विकेट ले चुके है.
कुंबले टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में तीसरे स्थान पर हैं. पहले नंबर पर 800 विकटों के साथ श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन है, जबकि 708 विकटों के साथ ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न दूसरे नंबर पर हैं.
इसके अलावा एक पारी में 10 विकेट लेने का रिकॉर्ड उनके नाम है. साल 1999 में फिरोजशाह कोटला मैदान पर अनिल कुंबले ने ये कारनामा किया था.