अहमदाबाद :भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दुनिया के सबसे बड़े नवनिर्मित स्टेडियम मोटेरा का उद्धाटन किया. इस मौके पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू और गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल मौजूद रहेंगे.
यह स्टेडियम 63 एकड़ से अधिक क्षेत्र में फैला है. इसमें एक लाख दस हजार लोग बैठ सकते हैं. इस स्टेडियम में 76 कॉरपोरेट बॉक्स, ओलिम्पिक स्तर का स्वीमिंग पूल, इंडोर एकेडमी, खिलाड़ियों के लिए चार ड्रेसिंग रूम और फूड कोर्ट मौजूद है.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मोटेरा स्टेडियम का किया उद्धाटन इस स्टेडियम में आज से भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा और डे-नाइट टेस्ट मैच खेला जाना है. दोपहर 2.30 बजे से ये मैच शुरू होगा. फिलहाल ये सीरीज 1-1 की बराबरी पर चल रहा है.
अनुमानित 800 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित इस स्टेडियम की सुंदरता अद्भुत है. स्टेडियम का निर्माण लार्सन एंड टर्बो (एलएंडटी) कंपनी द्वारा किया गया है, जिसने 5 सालों की बहुत कम अवधि में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का निर्माण किया था.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में 3 कॉपोर्रेट बॉक्स, ओलंपिक स्तर का स्विमिंग पूल, इंडोर अकादमी, एथलीटों के लिए चार ड्रेसिंग रूम, फूड कोर्ट और जीसीए क्लब हाउस भी शामिल किया गया हैं. स्टेडियम में छह लाल और पांच काली मिट्टी की कुल 11 पिचें तैयार की गई हैं.
मुख्य और अभ्यास पिचों के लिए दोनों मिट्टी का उपयोग करने वाला यह पहला स्टेडियम है. बारिश की स्थिति में, पिच को केवल 30 मिनट में सुखाया जा सकता है. अत्याधुनिक एलईडी फ्लडलाइट से वातावरण गर्म नहीं होगा और दर्शकों के साथ-साथ क्रिकेटरों को भी आराम मिलेगा.
इस स्टेडियम की एक अभिनव विशेषता यह है कि नौ मीटर की ऊँचाई पर 360 डिग्री पोडियम कोनकोर्स दर्शकों की आवाजाही को सरल बनाती है, साथ ही यह किसी भी स्टैंड से दर्शकों को एक समान दृश्य प्रदान करता है.