दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

प्लेऑफ की रेस से बाहर हुई KXIP, निराश हो कर मालकिन प्रीति ने किया ऐसा TWEET - Preity Zinta

किंग्स इलेवन पंजाब ने रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों 9 विकेट से शिकस्त झेली.

KXIP
KXIP

By

Published : Nov 2, 2020, 8:41 AM IST

हैदराबाद :चेन्नई सुपर किंग्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 9 विकेट से हराया जिसके बाद पंजाब की मालकिन प्रीति जिंटा ने एक ट्वीट किया. इस हार के साथ पंजाब का आईपीएल 2020 की ट्रॉफी जीतने का सपना टूट गया. प्रीति ने पंजाब की हार पर सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखा है.

पंजाब की मालकिन प्रीति जिंटा ने टीम की हार के बाद ट्वीट किया. इस ट्वीट में प्रीति ने अपने अहसास को दो टूटे हुए दिलों की इमोजी के जरिए शेयर किया है. उनके इस इमोजी से कहा जा सकता है कि उन्हें टीम के प्लेऑफ तक न पहुंचाने का बहुत ज्यादा दुख पहुंचा है. पंजाब के हर मैच में प्रीति खिलाड़ियों को सपोर्ट करते हुए स्टैंड्स में नजर आ जाती हैं.

प्रीति जिंटा का ट्वीट

यह भी पढ़ें- BBL: इंग्लैंड के इस विश्व विजेता खिलाड़ी के साथ सिडनी सिक्सर्स ने किया करार

किंग्स इलेवन पंजाब की आईपीएल में शुरुआत अच्छा नहीं रही थी और उन्होंने पहले के सात मैचों में से 6 में हार का सामना किया था. हालांकि इसके बाद केएल राहुल की कप्तानी वाली किंग्स 11 पंजाब धमाकेदार वापसी की और लगातार पांच मैचों में शानदार जीत दर्ज की. पंजाब के इस प्रदर्शन से एक बार फिर लगने लगा कि पंजाब की टीम प्लेऑफ के लिए क्वॉलीफाई करने का दम रखती है. लेकिन इस आखिरी दो मैच हारने के कारण पंजाब की टीम प्लेऑफ से बाहर हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details