हैदराबाद :आईपीएल 2020 का दुबई में खेला गया किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया हाई वोल्टेज मुकाबला पंजाब ने सुपर ओवर में जीत लिया. इस जबरदस्त मैच को जीतने के बाद पंजाब की मालकिन प्रीति जिंटा ने अपनी टीम के लिए खूबसूरत सा ट्वीट लिखा है. प्रीति स्टेडियम में बैठ कर मैच देख रही थीं और अपनी टीम को चीयर कर रही थीं.
यह भी पढ़ें- IPL 2020: चोटिल अमित मिश्रा की जगह दिल्ली ने इस खिलाड़ी को किया शामिल
मैच जीतने के बाद वे अपने इमोशन को कंट्रोल नहीं कर सकीं और एक खूबसूरत का ट्वीट लिख दिया. उन्होंने ट्वीट किया- शब्दों से तेज एक्शन बोलते हैं, आज मेरे पास शब्द नहीं हैं. दो सुपर ओवर? हे भगवान! मैं अभी भी कांप रही हूं. बहुत गर्व है किंग्स इलेवन पंजाब के लड़कों पर. क्या गेम थी, क्या रात थी, क्या एहसास था. धन्यवाद किंग्स इलेवन पंजाब इस शानदार टीम एफर्ट के लिए. इससे अच्छा टीम एफर्ट नहीं हो सकता.