अपने 'किंग्स' की जीत से खुश नजर आईं प्रीति, कहा- पिंक सिटी को लाल कर दिया - किंग्स 11 पंजाब
आईपीएल के 12वें सीजन का चौथा मैच सोमवार को खेला गया जिसमें किंग्स इलेवन पंजाब ने राजस्थान रॉयल्स को उन्हीं के घर में जाकर 14 रनों से हराया. पंजाब ने पहली बार जयपुर के सवई मानसिंह स्टेडियम में मैच जीता है और इस जीत से खुश होकर प्रीति जिंटा ने ट्वीट किया है.
zinta
जयपुर : किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के बीच सोमवार को खेले गए रोमांचक मुकाबले में पंजाब ने राजस्थान को 14 रनों से हराया है. आपको बता दें कि पंजाब से आए किंग्स ने पहली बार इस स्टेडियम में मैच जीता है. सवई मानसिंह स्टेडियम में छह मैच खेले जा चुके हैं जिसमें से एक पंजाब और पांच राजस्थान ने जीता है. किंग्स इलेवन पंजाब के आईपीएल सीजन 12 के विजयी आगाज से खुश होकर प्रीति जिंटा ने टीम के लिए एक खास ट्वीट लिखा है.
पंजाब की फ्रेंचाइजी की मालकिन प्रीति जिंटा ने लिखा- वाह, हम जीत गए. जयपुर में क्या जीत हासिल की है. हमने पिंक सिटी को लाल रंग में रंग दिया है. पंजाब ने बहुत अच्छा खेला. मैं बहुत खुश हूं कि हमारी टीम ने आईपीएल का विजयी आगाज किया है.
आपको बता दें कि टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की शुरुआत खराब रही और टीम ने चार रन के अंदर ही इन फॉर्म बल्लेबाज लोकेश राहुल के रूप में अपना पहला विकेट गंवाया. इसके बाद गेल और मयंक अग्रवाल मे पंजाब की पारी को संभाला. गेल ने शुरु में जरूर समय लिया लेकिन उसके बाद उन्होंने अपना स्वभाविक खेल खेलते हुए सवाई मान सिंह स्टेडियम पर चौके और छक्कों की लाइन लगा दी. गेल की 47 गेंदों में 79 रन की बदौलत ही पंजाब ने राजस्थान को 185 रन का लक्ष्य दिया .
इस लक्ष्य का पीछा करते हुए बटलर ने राजस्थान को शानदार शुरुआत दिलाई. बटलर आज अपनी लय में दिखे और मैदान में हर कोने में उन्होने शॉट खेले . जब तक वो क्रीज पर थे तो राजस्थान की जीत बिल्कुल आसान लग रही थी लेकिन अश्विन के बटलर को विवादस्पद रन आउट करने के बाद मैच का पासा ही पलट गया. ये मैच का ट्रनिंग पॉउंट साबित हुआ और पंजाब ने इस तरह आईपीएल के 12वें सीजन की शुरुआत जीत के साथ की.