मुंबई: प्रसिद्ध कृष्णा, सूर्यकुमार यादव और क्रुणाल पांड्या को इंग्लैंड के खिलाफ आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है.
चेतन शर्मा की अगुवाई में अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने इंग्लैंड के खिलाफ 18 सदस्यीय टीम की घोषणा की जिसमें मनीष पांडे, मयंक अग्रवाल, संजू सैमसन, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी का नाम टीम से अलग रखा गया है वहीं ये नाम ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम का हिस्सा थे.
ये भी पढ़ें- रोहित टी20 क्रिकेट में 9000 रन पूरे करने वाले दूसरे भारतीय बने
इसके अलावा चयन समिति ने इस प्रकार खिलाड़ियों का चयन किया है.
टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेट कीपर), युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, क्रुनाल पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज, प्रिसिध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर