दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

टी-20 विश्व कप टीम में होगा एक सरप्राइरज पैकेज : कोहली - प्रसिद्ध कृष्णा

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए टीम में एक सरप्राइज पैकेज हो सकता है, जो बेहतरीन तेजी और बाउंस के साथ गेंदबाजी करेगा.

Virat Kohli
Virat Kohli

By

Published : Jan 8, 2020, 4:34 PM IST

इंदौर : भारत ने मंगलवार को नए साल-2020 का विजयी आगज किया है. मेजबान टीम ने होलकर स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में श्रीलंका को सात विकेट से हरा दिया. कोहली ने ये बात कहते हुए नवदीप सैनी की तरफ इशारा किया है, जिन्होंने श्रीलंका के साथ खेले गए दूसरे टी-20 मैच में दो विकेट लिए.


टीम में सरप्राइज पैकेज हो सकता है

प्रसिद्ध कृष्णा

मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में कोहली ने कहा, "आपको देखना होगा कि कौन से ऐसे गेंदबाज हैं, जो गेंदबाजी स्किल्स को लेकर समान हैं और फिर आपको एक सीनियर को चुनना होगा. मुझे लगता है कि एक खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया जाने वाली टीम में सरप्राइज पैकेज हो सकता है जो शानदार तेजी और बाउंस से गेंदबाजी कर सकता है."

न्यूजीलैंड को लगा बड़ा झटका, बोल्ट और लैथम का भारत के खिलाफ खेलना संदिग्ध

विश्व कप को देखते हुए हमारे पास अच्छे गेंदबाज हैं

भारत ने होल्कर स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में श्रीलंका को सात विकेट से हरा दिया. कोहली ने प्रसिद्ध कृष्णा के तौर पर भी एक और विकल्प को चुना. उन्होंने कहा, "प्रसिद्ध कृष्णा ने घरेलू क्रिकेट में अच्छा किया है. सभी प्रारूप में इस तरह के गेंदबाज होना वाकई अच्छी बात है. विश्व कप को देखते हुए हमारे पास अच्छे गेंदबाज हैं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details