दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ब्रेट ली को देखकर बड़ा हुआ हूं, उन्हीं से मिली तेज गेंदबाज बनने की प्रेरणा : प्रसिद्ध कृष्णा - brett lee

केकेआर के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने कहा है कि वे ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली से प्रेरणा लेते हैं.

प्रसिद्ध कृष्णा
प्रसिद्ध कृष्णा

By

Published : Oct 22, 2020, 4:19 PM IST

नई दिल्ली :कोलकाता नाइट राइडर्स की रॉयल चैलेंजर्स टीम के खिलाफ मैच में प्रसिद्ध कृष्णा को मौका दिया. प्रसिद्ध ने मैच से पहले कहा कि वो ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ब्रेट ली से प्रेरणा लेते हैं और उनकी तरह बनने की कोशिश करते हैं. प्रसिद्ध ने कहा, "मैं क्रिकेट देखकर बड़ा हुआ हूं. ब्रेट ली एक ऐसे शख्स हैं जिन्हें मैंने युवा होने पर देखना पसंद किया. मैंने उससे बहुत बात की. ली वो व्यक्ति है जिन्होंने मुझे तेज गेंदबाजी करने के लिए प्रेरित किया है."

ब्रेट ली

वहीं, काइल मिल्स के साथ काम करने पर प्रसिद्ध ने कहा, "ये बिल्कुल अद्भुत है, वे वास्तव में ईमानदार आदमी है. एक टीम में अगर आपके आस-पास ऐसे अद्भुत लोग होते हैं तो ये आपको आगे बढ़ाते हैं. ये अद्भुत रहा है, वो और ओमकार सालवी, हम तीनों एक साथ काम करते हैं. हम वास्तव में एक दूसरे की संगत को पसंद करते हैं."

यह भी पढ़ें- स्मिथ के बैटिंग स्टांस की नकल उतारते हुए नजर आए किंग कोहली, देखिए मजेदार Video

प्रसिद्ध बोले, "आपको उनके साथ सीखने को मिलता है. विकेट थोड़े धीमे हो रहे हैं. तेज गेंदबाजों के रूप में, यदि आप सही लंबाई पर गेंद फेंकते हैं तो आप कुछ विकेट ले जाते हैं. हम अबु धाबी में खेलने का आनंद ले रहे हैं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details