दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

प्रज्ञान ओझा रिटायरमेंट के बाद अब विदेशी लीगों में धमाल मचाना चाहते हैं - cricket news

ओझा ने कहा, ‘‘मेरे दिमाग में कई चीजें हैं. मैं अभी कमेंट्री कर रहा हूं और बीसीसीआई के साथ हूं. मैं बीसीसीआई से सलाह लूंगा कि क्या मैं भारत से बाहर कुछ लीगों में खेल सकता हूं. मैं ऐसा तभी करूंगा जब मुझे इसके लिए अनुमति मिलेगी.’’

Pragyan Ojha
Pragyan Ojha

By

Published : Feb 26, 2020, 8:37 AM IST

Updated : Mar 2, 2020, 2:46 PM IST

मुम्बई: भारतीय टीम के बायें हाथ के पूर्व स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने हाल हीं में अपने प्रथम श्रेणी और अंतरराष्ट्रीय करियर से संन्यास की घोषणा की है जिसके सभी जानन चाहते हैं कि वो आगे क्या करेंगे. ऐसे में ओझा ने बताया कि वो कई मैचों की कॉमेंट्री के लिए बीसीसीआई से जुड़े हुए हैं वहीं अगर बीसीसीआई उनको अनुमती देगी तो वो विदेशी टी20 लीगों में खेलने के इच्छुक हैं जिसके विकल्पों की तलाश के लिए वो भारतीय क्रिकेट बोर्ड से बात करेंगे.

प्रज्ञान ओझा

उन्होंने यहां डीवाई पाटिल टी20 कप के इतर कहा, ‘‘मेरे दिमाग में कई चीजें हैं. मैं अभी कमेंट्री कर रहा हूं और बीसीसीआई के साथ हूं. मैं बीसीसीआई से सलाह लूंगा कि क्या मैं भारत से बाहर कुछ लीगों में खेल सकता हूं. मैं ऐसा तभी करूंगा जब मुझे इसके लिए अनुमति मिलेगी.’’

ओझा ने ज्यादतातर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के करिश्माई कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के नेतृत्व में खेला है. उन्होंने धोनी को गेंदबाजों का कप्तान करार दिया. उन्होंने कहा, ‘‘ वो (धोनी) गेंदबाजों के कप्तान है. मैं पूरी तरह से मानता हूं कि गेंदबाज के पास ऐसा कप्तान होना चाहिए जो उसे समझता है. बहुत से गेंदबाज धोनी की तारीफ करते हैं क्योंकि वो आपको जो आयाम देते हैं वो आपकी काफी मदद करता है.’’

प्रज्ञान ओझा का करियर

टेस्ट में 113 विकेट लेने वाले ओझा से जब पूछा गया कि क्या उन्हें अपने करियर में कोई पछतावा है तो उन्होंने कहा, ‘‘शायद भारत के लिये और क्रिकेट खेला होता.’’

बता दें कि ओझा ने भारत के लिए 24 टेस्ट खेलकर 113 विकेट लिए, 18 वनडे खेलकर 21 विकेट, और 6 टी-20 में 10 विकेट लिए हैं वहीं प्रथम श्रेणी में ओझा ने 108 मैच खेलकर 424 विकेट लिए.

प्रज्ञान ओझा

ओझा के पास टी-20 में खेलने का अच्छा मौका हो सकता है अगर वो विदेशी लीगों में जाकर अपनी गेंदबाजी का कमाल दिखा सके लेकिन बीसीसीआई उनको ये मौका देगी या नहीं ये देखने वाली बात होगी.

Last Updated : Mar 2, 2020, 2:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details