दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'ये पूर्व क्रिकेटर भी आया रायडू के समर्थन में' - एमएसके प्रसाद

पूर्व भारतीय स्पिन गेंदबाज प्रज्ञान ओझा ने भी अंबाती रायडू को  विश्व कप टीम में नहीं चुने जाने चयनकर्ताओं पर ट्वीट कर निकाली भड़ास और कहा मैं ऐसी स्थिती से गुजर चुका हुं.

pragyan

By

Published : Apr 17, 2019, 8:15 PM IST

हैदराबाद: अंबाती रायडू को विश्व कप टीम में नहीं चुने जाने के कारण कई पूर्व क्रिकेटरों ने चयनकर्ताओं और खासकर एमएसके प्रसाद को लेकर कटाक्ष किया है. लगभग एक वर्ष तक नंबर चार की दौड़ का नेतृत्व करने के बाद, रायडू अंततः उस स्थिति के लिए विजय शंकर से हार गए, जो हार्दिक पंड्या के एक टीवी शो के विवाद के कारण इस साल जनवरी में ही फ्रेम में आ गए. अब जब हर कोई रायडू की बात का इंतजार कर रहा था, ऐसे में रायडू ने व्यंग्यात्मक ट्वीट के साथ मुख्य चयनकर्ता पर अप्रत्यक्ष रूप से कटाक्ष कस ही दिया

ऐसे में पूर्व क्रिकेटर प्रज्ञान ओझा जो कभी टेस्ट मैचों में भारत के प्रमुख स्पिनर थे, अंबाती रायडू के समर्थन में सामने आए और उन्होंने खुद को नजरअंदाज करने का अपना मामला सामने रखा. उन्होंने यह भी कहा कि हैदराबाद के कुछ क्रिकेटरों के साथ पहले भी ऐसा हो चुका है जबकि उन्होंने यह भी कहा कि वह पहले भी ऐसी ही स्थिति से गुजर चुके है. ओझा ने रायुडू के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा, "कुछ हैदराबादी क्रिकेटरों के साथ ऐसा हमेशा होता हैं और ऐसी ही स्थिति में मैं भी था. ऐसे पल को समझिए."

पूर्व क्रिकेटर प्रज्ञान ओझा का ट्वीट
एमएसके प्रसाद ने शंकर को तीन आयामों वाला खिलाड़ी करार दिया था और जिसके कारण उन्हें रायुडू से आगे चुना गया था. हैदराबाद के क्रिकेटर अंबाती रायडू ने ट्विट कर कहा कि उन्होंने विश्व कप देखने के लिए 3डी चश्मे का एक सेट ऑर्डर दे दिया है. उन्होंने अपने ट्वीट से सभी को स्पष्ट कर दिया की उनके साथ अच्छा नहीं हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details