दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

क्वारंटीन के बाद दिल्ली कैपिटल्स के साथ पोटिंग ने शुरू किया अभ्यास सत्र

आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स के सहायक कोच मोहम्मद कैफ ने कहा है कि हम अपना जुनून कायम रखेंगे लेकिन हम ज्यादा आक्रामकता नहीं दिखाएंगे, ये हमारे रणनीति है.

पोटिंग
पोटिंग

By

Published : Sep 1, 2020, 10:03 PM IST

दुबई: रिकी पोंटिंग ने अपना क्वारंटीन समय खत्म करने के बाद मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स के साथ पहला नेट सेशन आयोजित किया. फ्रेंचाइजी ने एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी. पोटिंग बाकी टीम के बाद दुबई पहुंचे थे और इसके बाद अनिवार्य क्वारंटीन में चले गए थे.

फ्रेंचाइजी ने कहा कि पोटिंग ने आईसीसी अकादमी में टीम का अभ्यास सत्र आयोजित किया. टीम ने हालांकि शनिवार को ही अभ्यास शुरू कर दिया था, लेकिन ये पोटिंग का पहला अभ्यास सत्र था.

कैपिटल्स के सहायक कोच मोहम्मद कैफ ने एक वीडियो में कहा, "एक सप्ताह बाद बाहर निकलना अच्छा रहा. हर कोई पांच-छह महीने बाद मैदान पर आ रहा है."

उन्होंने कहा, "इसलिए हम आराम से शुरुआत करेंगे. हम अपना जुनून कायम रखेंगे लेकिन हम ज्यादा आक्रामकता नहीं दिखाएंगे, ये रणनीति है."

दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग

कोविड-19 के कारण आईपीएल-13 का आयोजन इस बार 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच यूएई के तीन शहरों-दुबई, शरजाह और अबु धाबी में किया जा रहा है.

दिल्ली ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज रेयान हैरिस को अपना नया गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है. 40 साल के हैरिस 19 सितंबर से शुरू होने जा रही लीग आगामी सीजन के लिए यूएई में दिल्ली कैपिटल्स की टीम से जुड़ेंगे. नवनियुक्त गेंदबाजी कोच रेयान हैरिस शुक्रवार को संयुक्त अरब अमीरात पहुंच चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details