मेलबर्न : टी-20 विश्व कप का आयोजन इसी साल ऑस्ट्रेलिया में 18 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच होना है लेकिन कोविड-19 के कारण इस पर काले बादल मंडरा रहे हैं. वहीं महिला वनडे विश्व कप अगले साल छह फरवरी से सात मार्च के बीच न्यूजीलैंड में खेला जाना है और ऐसी खबरें हैं कि क्रिकेट आस्ट्रेलिया इन तारीखों का इस्तेमाल टी-20 विश्व कप को कराने के लिए कर सकती है.
एक वेबसाइट ने पैरी के हवाले से लिखा है, "ये इस बात पर निर्भर करता है कि पुरुष टी-20 विश्व कप कब होना है। इसका असर महिला विश्व कप पर पड़ेगा." उन्होंने कहा, "अगर पुरुष विश्व कप स्थगित होता है तो विश्व स्तर के टूर्नामेंट्स एक ही समय कराना काफी मुश्किल होगा."