दिल्ली

delhi

BUSHFIRE BASH CRICKET: रोमांचक मुकाबले में पोंटिंग XI ने गिलक्रिस्ट XI को 1 रन से हराया

By

Published : Feb 9, 2020, 12:56 PM IST

Updated : Feb 29, 2020, 5:55 PM IST

ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग के लिए खेले गए बुशफायर बैश क्रिकेट मैच में पोंटिंग इलेवन ने गिलक्रिस्ट इलेवन को 1 रन से हरा दिया है. इस मैच से लगभग 7.7 मिलियन डॉलर राहत राशी जुटाई है.

AUSTRALIA
AUSTRALIA

मेलबर्न:जक्शंन ओवल में खेले गए बुशफायर बैश क्रिकेट मैच में पोंटिंग इलेवन ने गिलक्रिस्ट इलेवन को 1 रन से हरा दिया है.

ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग के लिए खेले गए इस चैरिटी मैच में कई दिग्गज खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. ये मैच बेहद रोमांचक था मैच की अंतिम गेंद तक रोमांच बना रहा.

पोंटिग और गिलक्रिस्ट
10 ओवर के हुए इस मैच में टीम गिलक्रिस्ट इलेवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पोंटिंग की टीम की शुरूआत कुछ खास नहीं रही टीम ने पहला विकेट 15 रन पर ही खो दिया.
पोंटिग और हेडिन
लेकिन टीम में विंडीज के दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा थे जिन्होंने 11 गेंदों पर 30 रनों की विस्फोटक पारी खेली. उसकी इस पारी के दम पर पोंटिग इलेवन ने 10 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 104 रन बनाए.

ये भी पढ़े- BBL 2019-20: सिडनी सिक्सर्स ने मेलबर्न स्टार्स को हराकर दूसरी बार खिताब पर किया कब्जा

इस मुश्किल लक्ष्य का पीछा करने उतरी गिलक्रिस्ट इलेवन टीम ने शानदार शुरूआत की पहले विकेट के लिए कप्तान गिलक्रिस्ट और शेन वॉटसन ने 49 रनों की साझेदारी की. लेकिन उसके बाद टीम ने एक बाद एक विकेट गवां दिए और टीम को 1 रन से हार का सामना करना पड़ा.

मैच का स्कोर कार्ड
जब मैदान पर उतरे सचिन
मैच के बीच में हुए इंनिग ब्रेक के दौरान सचिन तेंदुलकर एक बार फिर बल्लेबाजी करते नजर आए. उन्हें ऑस्ट्रेलिया की स्टार महिला ऑलराउंडर एलेसी पैरी ने चैलेंज किया था कि वे उनका एक ओवर खेलें. जिसके
जब सचिन मैदान पर आए तब सोशल मीडिया पर सचिन ट्रेंड करने लगे और उनका एक विडियो क्लिप आईसीसी ने भी शेयर किया. जब वे बल्लेबाजी को उतरे तो एक बार फिर मैदान पर 'सचिन-सचिन' का शोर हो गया.
इन फुटबॉलरों ने भी खेला क्रिकेट
निक रिवोल्ट भी बुशफायर चैरिटी मैच में खेलते हुए नजर आए. निक ऑस्ट्रेलियन फुटबॉलर हैं. जोकि ऑस्ट्रेलियाई फुटबॉल क्लब सेंट किल्डा के लिए खेलते हैं.निक ने गेंदबाजी करते हुए दो ओवरों में 13 रन दिए लेकिन वे विकेट लेने में कामयाब नहीं हो सके.
साथ ही उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 6 गेंदों पर 9 रन भी बनाए.उनके अलावा कैमरन स्मिथ जोकि ऑस्ट्रेलिया के रग्बी खिलाड़ी हैं वो भी इस मैच का हिस्सा थे.
उन्होंने उन्होंने भी गेंदबाजी और बल्लेबाजी की. उन्होंने अपने एक ओवर में 13 रन दिए जबकि उन्होंने नाबाद 5 रन भी बनाए.
Last Updated : Feb 29, 2020, 5:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details