दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL फाइनल जीतने के बावजूद मुंबई के इस खिलाड़ी को चुकानी पड़ी बड़ी कीमत, ये थी वजह - एम एस धोनी

चेन्नई सुपर किंग्स के साथ हुए फाइनल मुकाबले में रविवार को अम्पायर के फैसले पर नाराजगी जाहिर करने पर मुम्बई इंडियंस टीम के बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड पर मैच फीस का 25 फीसदी हिस्सा बतौर जुर्माना लगाया गया है.

Kieron Pollard

By

Published : May 13, 2019, 10:55 AM IST

Updated : May 13, 2019, 11:17 AM IST

हैदराबाद : मुम्बई इंडियंस टीम ने राजीव गांधी स्टेडियम में हुए खिताबी मुकाबले में सुपर किंग्स को 1 रन से हराते हुए चौथी बार आईपीएल खिताब पर कब्जा किया. पोलार्ड ने इस मैच में महत्वपूर्ण नाबाद 41 रन बनाए थे.

अंपायर कीरोन पोलार्ड से बात करते हुए

अम्पायर के फैसले का मजाक उड़ाया

अंतिम ओवर में पोलार्ड ने अम्पायर नितिन मेनन द्वारा दो गेंदों पर वाइड न दिए जाने को लेकर नाराजगी जाहिर की थी. अम्पायर के फैसले का मजाक उड़ाने के मकसद से वो ड्रवेन ब्रावो द्वारा डाले जा रहे ओवर के दौरान स्टम्प्स से काफी दूर वाइड लाइन के पास जाकर स्टांस (बल्लेबाजी करने के लिए अजीब तरीका अपनाया) लिया था.

धोनी ने लिया बड़ा फैसला, बताया अगले IPL सीजन में खेलेंगे या नहीं

पोलार्ड की किसी गलती का उल्लेख नहीं

मैदान पर मौजूद दोनों अम्पायरों मेनन और इयान गाउल्ड ने पोलार्ड से बात की थी और फिर वो अपने सामान्य स्टांस में गए थे. मुम्बई ने इस मैच में सात विकेट पर 148 रन बनाए. मैच के बाद आयोजन समिति ने एक बयान जारी कर पोलार्ड पर जुर्माना लगाने की पुष्टि की. बयान में हालांकि पोलार्ड की किसी गलती का उल्लेख नहीं है. पोलार्ड ने आयोजन समिति के इस फैसले को स्वीकार कर लिया और इसी कारण इस सम्बंध में किसी प्रकार की सुनवाई की जरूरत नहीं महसूस हुई.

Last Updated : May 13, 2019, 11:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details