नई दिल्ली:भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एमएस धोनी को एक पत्र लिखकर शुक्रिया अदा किया है.
मोदी ने धोनी को लिखे पत्र में कहा, "15 अगस्त को आपने अपने सादे अंदाज में एक छोटा वीडियो साझा किया जो पूरे देश में एक लंबी और जुनूनी बहस के लिए काफी था. 130 करोड़ भारतीय निराश हैं लेकिन साथ ही जो आपने पिछले डेढ़ दशक में भारत के लिए किया उसके लिए आपके आभारी भी हैं."
मोदी ने आगे लिखा, "आपके करियर को देखने का एक तरीका आंकड़ो के चश्मे से देखने का है. आप भारतीय क्रिकेट के सबसे कामयाब कप्तानों में शामिल हैं. भारत को दुनिया में चोटी की टीम बनाने में आपकी महत्वपूर्ण भूमिका रही ह. क्रिकेट के इतिहास में आपका नाम दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में, सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में और नि:संदेह सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर्स में आएगा."
उन्होंने आगे लिखा, "मुश्किल हालात में आप पर निर्भरता और मैच को खत्म करने का आपका स्टाइल, खास तौर पर 2011 वर्ल्ड कप फाइनल, पीढ़ियों तक लोगों को याद रहेगा."
प्रधानमंत्री ने आगे लिखा, "लेकिन महेंद्र सिंह धोनी का नाम सिर्फ उनके करियर के आंकड़ो के लिए याद नहीं किया जाएगा और न ही किसी इकलौते मैच को जीतने में उनकी भूमिका के लिए जाना जाएगा. आपको सिर्फ एक खिलाड़ी के रूप में देखना अन्याय होगा. आपको देखने का सही तरीका एक घटना है!"
पीएम ने लिखा, "एक छोटे शहर से उठकर आप राष्ट्रीय पटल पर छा गए, आपने अपने लिए नाम बनाया और सबसे महत्वपूर्ण देश को गौरवांवित किया. आपकी तरक्की और उसके बाद के जीवन ने उन करोड़ो नौजवानों को प्रेरणा दी तो महंगे स्कूलों या कॉलेजों में नहीं गए, न ही वो किसी प्रतिष्ठित परिवार से आते हैं लेकिन उनके पास स्वयं को सर्वोच्च स्तर पर स्थापित करने की क्षमता है."