दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

World Cup 2019: पीएम मोदी ने दीं कप्तान कोहली को शुभकामनाएं, पढ़ें ट्वीट - नरेंद्र मोदी

विराट कोहली ने नरेंद्र मोदी को भाजपा को बहुमत हासिल करने पर बधाई दी थी. इसके बदले पीएम मोदी ने भी कोहली को विश्व कप के लिए शुभकामनाएं दीं.

kohli

By

Published : May 26, 2019, 7:04 PM IST

नई दिल्ली : 23 मई देश के लिए बहुत बड़ा दिन था. इस दिन 2019 के चुनाव के परिणाम की घोषणा हुई जिसमें भाजपा ने बहुमत हासिल की. इस पर विराट कोहली ने नरेंद्र मोदी के लिए ट्वीट लिख कर उनको बधाई दी थी. जिस पर पीएम मोदी ने भी रीट्वीट करते हुए विश्व कप के लिए शुभकामनाएं दे दीं.

विराट कोहली ने नरेंद्र मोदी के लिए ट्वीट में लिखा- बधाई हो नरेंद्र मोदी. आपकी दृष्टि में देश का विकास होगा. जय हिंद. इस पर पीएम मोदी ने रिप्लाई किया- धन्यवाद विराट कोहली. आपको और आपकी टीम को विश्व कप के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं.

आपको बता दें कि 30 मई से इंग्लैंड एंड वेल्स में शुरू होने वाले विश्व कप 2019 से पहले भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए अभ्यास मैच में भारत को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा. अब मंगलवार को भारत का दूसरा अभ्यास मैच बांग्लादेश के साथ है.

यह भी पढ़ें- श्रीलंका क्रिकेट से जुड़ने से जयवर्धने ने किया साफ इंकार, दी ये वजह

विश्व कप 2019 टूर्नामेंट का भारत का पहला मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होगा. 16 जून को भारत को अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details