दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

CAB ने दिया प्रधानमंत्री मोदी और शेख हसीना को भारत-बांग्लादेश टेस्ट में आने का न्योता - INDIA VS BANGLADESH NEWS

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लोदश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को कोलकाता में होने वाले टेस्ट मैच के लिए आमंत्रित किया गया है.

MODI

By

Published : Oct 17, 2019, 1:43 PM IST

नई दिल्ली :भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लोदश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को 22 से 26 नवंबर तक कोलकाता में दोनों देशों के बीच होने वाले टेस्ट मैच में शामिल होने का न्योता दिया गया है.

घटनाक्रम के करीब मौजूद सूत्रों ने बताया की क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (सीएबी) द्वारा दोनों प्रधानमंत्रियों को इस ऐतिहासिक अवसर पर एकसाथ आने का न्योता भेजा गया है. बांग्लादेश की टीम पहली बार कोलकाता में टेस्ट मैच खेलेगी.

इडेन गार्डन क्रिकेट स्टेडियम

हालांकि, इसकी पुष्टि होनी अभी बाकी है कि दोनों प्रधानमंत्री मैच में आएंगे या नहीं.

ये भी पढ़े- गुस लोगी को बनाया गया वेस्टइंडीज का अंतरिम कोच

पाकिस्तान के खिलाफ 2016 में टी-20 विश्व कप में हुए मैच के लिए सीएबी ने सुपरस्टार अमिताभ बच्चन को न्योता भेजा था और वे इसमें शामिल भी हुए थे. उन्होंने मैच से पहले राष्ट्रगान भी गाया था. यहां तक की पाकिस्तान के मौजूदा प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी उस मुकाबले में शिरकत की थी.

इससे पहले, भारत में क्रिकेट मैच के दौरान इतनी बड़ी हस्तियों को 2011 विश्व कप के सेमीफाइनल में देखा गया था. मोहाली में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए मैच में भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और उनके पाकिस्तानी समकक्ष यूसुफ रजा गिलानी शामिल हुए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details