नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में भारतीय महिला वनडे टीम की कप्तान मिताली राज की उपलब्धियों की जमकर तारीफ की थी. 38 साल की मिताली ने हाल में इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 10,000 रन पूरे किए हैं और वो ऐसा करने वाली भारत की पहली महिला क्रिकेटर बनी हैं.
मोदी ने 'मन की बात' के 75वें एपिसोड में कहा, "भारतीय क्रिकेट टीम की मिताली राज हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट में 10,000 रन पूरे करने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनीं हैं. उन्हें बहुत-बहुत बधाई. वो महिला वनडे इंटरनेशनल में 7000 रन पूरे करने वाली भी पहली महिला क्रिकेटर हैं. महिला क्रिकेटर में उनका योगदान शानदार है."
प्रधानमंत्री ने आगे कहा, "मिताली ने अपने करीब दो दशक लंबे करियर में कई लोगों को प्रभावित किया है. उनकी मेहनत और कामयाबी की कहानी न सिर्फ महिला बल्कि पुरुष क्रिकेटरों के लिए भी एक प्रेरणा है."
इस पर मिताली ने ट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री को इस तारीफ के लिए धन्यवाद कहा. मिताली ने ट्वीट किया, "आपके बधाई संदेश के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया सर."