दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मैच फिक्सिंग को अपराध बनाने के प्रस्ताव को इमरान खान ने दिया ग्रीन सिग्नल - Imran Khan pakistan

पीसीबी ने भ्रष्टाचार निरोधक संहिता में संशोधन और मैच फिक्सिंग को अपराध का दर्जा बनाने के प्रस्ताव रखा था जिसे इमरान खान ने मंजूरी दे दी है.

इमरान खान
इमरान खान

By

Published : Jun 18, 2020, 8:39 AM IST

कराची :पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और देश के क्रिकेट बोर्ड के मुख्य संरक्षक इमरान खान ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की भ्रष्टाचार निरोधक संहिता में संशोधन और मैच फिक्सिंग को अपराध का दर्जा बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सूत्रों के अनुसार पीसीबी अध्यक्ष एहसान मनी की इस सप्ताह के शुरूआत में इमरान से हुई मुलाकात के दौरान यह हरी झंडी मिली.

पीसीबी का लोगो

इमरान ने कोरोनावायरस महामारी के बीच टीम को इंग्लैंड दौरे पर जाने की अनुमति भी दे दी. सूत्र ने कहा कि इमरान ने नए कानूनों के मसौदे का समर्थन किया और मनी को इसे कानून तथा संबंधित मंत्रालयों से मंजूरी दिलाने के लिए भी कहा ताकि इसे संसद में रखा जा सके.

इमरान खान

यह भी पढ़ें- डोपिंग टेस्ट मामले में निलंबित हुए 100 मीटर वर्ल्ड चैंपियन क्रिस्टियन कोलमैन

नई संहिता के तहत बोर्ड मैच फिक्सिंग और स्पॉट फिक्सिंग को अपराध का दर्जा देगा और इसके लिए कड़े दंड का भी प्रावधान होगा जिसमें जेल शामिल है. अब तक पीसीबी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ही भ्रष्टाचार निरोधक आचार संहिता का पालन करता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details