दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

लगातार घरेलू क्रिकेट और आईपीएल खेलने से मदद मिली: शार्दुल ठाकुर - शार्दुल ठाकुर news

भारत और श्रीलंका के बीच हुए दूसरे टी20 मुकाबले के बाद भारत के तेज गेंदबाद शार्दुल ठाकुर ने कहा, मुझे इस बात की खुशी है कि मेरी मेहनत का फल मुझे अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में मिला.

Shardul Thakur,INDvsSL, Indian Cricket Team
Shardul Thakur

By

Published : Jan 8, 2020, 10:22 AM IST

इंदौर:श्रीलंका के खिलाफ दूसरा टी20 मुकाबला सात विकेट से जीतने के बाद भारत के तेज गेंदबाद शार्दुल ठाकुर का कहना है कि वे अपने प्रदर्शन से संतुष्ट हैं और उनको इस बात की खुशी है कि उन्होंने ऐसा प्रदर्शन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दिया है.

मैच के बाद हुए संवाददाता सम्मेलन में शार्दुल ने कहा, 'मैं काफी मेंहनत कर रहा था. और मुझे इस बात की खुशी है कि मेरी मेहनत का फल मुझे अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में मिला.'

विराट कोहली की कप्तानी में इंदौर के होल्कर स्टेडिम में खेले गए दूसरे टी20 में भारत ने श्रीलंका को सात विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. इस मैच में शार्दुल ठाकुर ने चार ओवरो में 23 रन देकर सर्वाधिक तीन विकेट हासिल किया.

वीडियो

उनके अलावा कुलदीप यादप ने 38 रन पर 2 विकेट और नवदीप सैनी ने 18 रन पर 2 विकेट अपने नाम किए जबकि चोट के बाद टीम में वापसी करने वाले जसप्रीत बुमराह और वाशिंगटन सुंदर को एक-एक विकेट मिला.

टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलकांई टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट पर 142 रन का स्कोर बनाया था जिसे भारत ने आसानी से हासिल कर लिया. ठाकुर ने ये भी कहा कि पिछले दो-तीन सालों से लगातार क्रिकेट खेलने की उनके गेम में सुधार हुआ है.

विकेट लेने के बाद शार्दुल ठाकुर

उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि टी20 क्रिकेट का ऐसा फॉर्मेट है जहां उतार-चढ़ाव आते रहते हैं. आप जितना खेलेंगे, उतना अनुभव होगा और आप उतना ही सिखेंगे. वहीं, टेस्ट क्रिकेट में आपको अपने खेल के बारे में सोचने का वक्त मिल जाता है लेकिन टी20 में आपको सारे फैसले जल्दी लेने पड़ते हैं.'

ठाकुर ने अपनी पारी का श्रेय आईपीएल और घरेलू क्रिकेट को दिया. उन्होंने कहा, 'घरेलू क्रिकेट और आईपीएल के लगातार दो साल खेलने से मुझे सफेद गेंद से खेलने में मदद मिली. जितना अधिक आप खेलते हैं, उतना ही आप सीखते हैं.'

आपको बता दें कि इस सीरीज का तीसरा और आखिरी टी20 मुकाबला 10 जनवरी को पुणे में खेला जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details