दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

WTC फाइनल खेलना रोमांचक है: विलियमसन - India

कीवी टीम के कप्तान केन विलियमसन का मानना है कि टेस्ट चैम्पियनशिप से टेस्ट क्रिकेट का महत्व बढा है और यह शानदार पहल है.

विलियमसन
विलियमसन

By

Published : Feb 3, 2021, 9:17 AM IST

नई दिल्ली: न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का शुरूआती फाइनल खेलने के लिए उत्साहित हैं क्योंकि इससे खेल के पारंपरिक प्रारूप का महत्व बढ़ता है.

ऑस्ट्रेलिया के दक्षिण अफ्रीका दौरे को अनिश्चित काल के लिए स्थगित करने के फैसले के बाद मौजूदा समय के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक की अगुवाई वाली न्यूजीलैंड की टीम ने 70 प्रतिशत अंक के साथ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में जगह पक्की कर ली.

द्रविड़ ने मुझसे कहा था, नेट्स पर ज्यादा बल्लेबाजी मत करो : रहाणे

विलियमसन ने कहा, "विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के पहले फाइनल को खेलना रोमांचक होगा. टेस्ट चैम्पियनशिप से टेस्ट क्रिकेट का महत्व बढा है और यह शानदार पहल है."

इस बात की संभावना अधिक है कि फाइनल में न्यूजीलैंड का सामना भारत या इंग्लैंड से हो. इस दौड़ में हालांकि ऑस्ट्रेलिया भी है लेकिन उसके फाइनल में पहुंचने की संभावना कम है. इसका फाइनल 18 से 22 जून तक लॉर्ड्स में खेला जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details