दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'पाकिस्तान में टेस्ट खेलना सीनियर खिलाड़ियों की उपलब्धता पर निर्भर' - PCB

पीसीबी ने एक बार फिर से श्रीलंका को दिसंबर में आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप के मैचों को पाकिस्तान में खेलने का न्यौता दिया है. इसपर श्रीलंका क्रिकेट ने कहा है कि टेस्ट चैम्पियनशिप में पाकिस्तान में खेलने सीनियर खिलाड़ियों की उपलब्धता पर निर्भर करेगा.

PAKvsSL

By

Published : Oct 1, 2019, 8:34 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 7:20 PM IST

कराची: श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने पाकिस्तान में टीम को मिली सुरक्षा पर संतुष्टि जताते हुए कहा कि दिसंबर में टेस्ट चैम्पियनशिप में यहां खेलना सीनियर खिलाड़ियों की उपलब्धता पर निर्भर करेगा.

श्रीलंका की टीम 10 सीनियर खिलाड़ियों के बिना यहां सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिए पहुंची है. ये सीनियर खिलाड़ी सुरक्षा चिंता के कारण टीम के साथ नहीं आए.

पाकिस्तान बनाम श्रीलंका

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने पहले श्रीलंका को यहां आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप के तहत दो मैचों की श्रृंखला के लिए आमंत्रित किया था लेकिन श्रीलंका ने तीन मैचों की एकदिवसीय और इतने ही मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला खेलने की हामी भरी. पीसीबी ने एक बार फिर से श्रीलंका को दिसंबर में आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप के मैचों को पाकिस्तान में खेलने का न्यौता दिया है.

एससीएल के अध्यक्ष शाम्मी डि सिल्वा

एससीएल के अध्यक्ष शाम्मी डि सिल्वा ने पत्रकारों से कहा, 'इस श्रृंखला के लिए शीर्ष स्तर की सुरक्षा मुहैया कराई गई है और किसी को कोई शिकायत नहीं है. लेकिन टेस्ट मैचों के लिए हमें सोचना होगा क्योंकि ये विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का हिस्सा है. टेस्ट टीम के तीन या चार खिलाड़ियों ने यहां आने से मनाकर दिया तो हमें स्थिति के मुताबिक फैसला करना होगा.'

Last Updated : Oct 2, 2019, 7:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details