पुणे: इंग्लैंड के खिलाफ जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले दो मैचों में भारतीय टीम ने धीमी शुरुआत की लेकिन वो आखिर में क्रुणाल पांड्या, ऋषभ पंत की धमाकेदार पारियों की बदौलत 300 के आंकड़े को छू लिया. पहले वनडे में जहां टीम ने शुरुआती 15 ओवरों में सिर्फ 64 रन बनाए वहीं दूसरे वनडे में चार ओवर में सिर्फ नौ रन बना सकी.
माइकल वॉन के मुताबिक भारतीय टीम को पारी की शुरुआत से ही आक्रमक रवैया अपनाना चाहिए क्योंकि विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम की बल्लेबाजी में काफी गहराई है जो अपने दम पर फ्लैट विकेट पर 375 रन से अधिक का स्कोर बना सकते हैं.
माइकल वॉन ने ट्वीट करके लिखा, ''आज का दिन भारत के लिए एक सबक होना चाहिए. 40 ओवर तक संभलकर क्रिकेट खेलने की रणनीति टीम को दो साल बाद होने वाले वर्ल्डकप में महंगा पड़ सकता है. टीम की बल्लेबाजी में काफी गहराई है जो अपने दम पर फ्लैट विकेट पर 375 रन से अधिक का स्कोर प्राप्त कर सकते हैं. वहीं इंग्लैंड इस दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ भी रहा है.''