दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया को मिलेगा घर में खेलने का फायदा: पैट कमिंस - India vs Australia

पैट कमिंस ने कहा, "उम्मीद है कि उनमें तेजी और उछाल होगा ताकि भारत की तरह हमें भी घर में खेलने का फायदा मिल सके."

playing india at home will be our benefit
playing india at home will be our benefit

By

Published : Nov 16, 2020, 4:35 PM IST

सिडनी:तेज गेंदबाज पैट कमिंस को उम्मीद है कि भारत के खिलाफ होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज और टेस्ट सीरीज में पिचों में उछाल और तेजी होगी जो ऑस्ट्रेलिया को घर में खेलने का फायदा पहुंचाएगी. क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू की रिपोर्ट में सोमवार को कमिंस के हवाले से लिखा गया है, "उम्मीद है कि पिचें उस तरह की होंगी जिस तरह की हम ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को आदत है."

ये भी पढ़े: कोरोनो की गिरफ्त में आया एडिलेड, टिम पेन सहित कई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हुए सेल्फ आइसोलेट

उन्होंने कहा, "उम्मीद है कि उनमें तेजी और उछाल होगा ताकि भारत की तरह हमें भी घर में खेलने का फायदा मिल सके."

भारत का ऑस्ट्रेलियाई दौरा

संयुक्य अरब अमीरात (UAE) में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा रहे कमिंस ने कहा कि भारत के खिलाफ होने वाली अहम सीरीज से पहले बायो सिक्योर बबल में रहना उनके लिए फायदेमंद रहेगा.

कमिंस ने कहा, "यूएई में बायो बबल में रहने का एक फायदा ये था कि हमें ज्यादा सफर नहीं करना पड़ा था. आम स्थिति में जो IPL होता है उसमें हमें हर दूसरे दिन फ्लाइट पकड़नी होती है. इसलिए ये कई बार बहुत थकाऊ हो जाता है."

कमिंस ने कहा कि वो तीन महीने बायो बबल में बिताने के बाद तारोताजा महसूस कर रहे हैं. उन्होंने हालाकिं ये भी बताया कि एक बार जब वो ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाड़ियों के साथ जुडेंगे तो इस बात पर चर्चा करेंगे कि क्या उन्हें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले सिडनी और कैनबरा में होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज में आराम करना चाहिए या नहीं.

उन्होंने कहा, "मैंने इस पर अभी अंतिम फैसला नहीं लिया है. जाहिर सी बात है कि ये मुश्किल समय है और कई सारे लोग अधिकतर समय बबल में बिता रहे हैं. इसलिए हम सभी तरह की चर्चा खुले तौर रखना चाहते हैं और जब हम सभी एक साथ मिलेंगे तो इस पर बात करेंगे."

भारत और ऑस्ट्रेलिया तीन मैचों की वनडे और इतने ही मैचों की टी-20 सीरीज खेलेंगी. इसके बाद चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी.

ये भी पढ़े: टेलर ने दिया पुकोवस्की से भारत के खिलाफ पारी का आगाज कराने का सुझाव

दौरे की शुरुआत वनडे सीरीज से होगी. सीरीज का पहला मैच 27 नवंबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. दूसरा मैच 29 नवंबर को इसी मैदान पर खेला जाएगा. आखिरी मैच 2 दिसंबर को कैनबरा के मनुका ओवल में होगा. इसी मैदान से टी-20 सीरीज की शुरुआत चार दिसंबर से होगी. बाकी के दो मैच 6 और 8 दिसंबर को SCG में खेले जाएंगे.

टेस्ट सीरीज की शुरुआत 17 दिसंबर से एडिलेड से होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details