दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL में खेलना देश के लिए खेलने से ज्यादा मुश्किल: मुथैया मुरलीधरन - Ravichandran Ashwain news

मुरलीधरन ने रविचंद्रन अश्विन से बातचीत में कहा, इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में प्रतियोगिता का स्तर बहुत ऊपर है और ऐसे में विदेशी खिलाड़ियों को कई बार परफॉर्मेंस के बावजूद बाहर बैठना पड़ता है.

Muttiah Muralitharan
Muttiah Muralitharan

By

Published : Aug 21, 2020, 12:28 PM IST

नई दिल्ली:श्रीलंका के पूर्व दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन का कहना है कि अपने देश के लिए खेलने से ज्यादा मुश्किल है आईपीएल में खेलना.

मुरलीधरन ने रविचंद्रन अश्विन से बातचीत में कहा, इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में प्रतियोगिता का स्तर बहुत ऊपर है और ऐसे में विदेशी खिलाड़ियों को कई बार परफॉर्मेंस के बावजूद बाहर बैठना पड़ता है.

साथी खिलाड़ियों के साथ मुथैया मुरलीधरन

मुथैया मुरलीधरन ने कहा, ''अपने देश के लिए खेलते समय आप जानते हैं कि आप परफॉर्म करेंगे, आपको इस बात का विश्वास होता है कि आप मैच में खेलेंग. आपको गेंदबाजी करने का अवसर मिलेगा, लेकिन IPL में इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि आपने कितना अच्छा किया है, आपको टीम संयोजन के लिए बाहर बैठना पड़ता है. ये आईपीएल का हिस्सा है और इसे आपको स्वीकार करना होता है.''

मुथैया मुरलीधरन

मुरली ने आगे कहा, ''मुझे भी बाहर बैठना पड़ा, लेकिन मैं कभी असंतुष्ट नहीं हुआ. ये गेम का हिस्सा है.''

बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स के लिए मुरली ने 46 मैचों में 52 विकेट लिए. उन्होंने अंतिम सीजन RCB के लिए 2015 में खेला.

आईपीएल का 13वां संस्करण 19 सितंबर से 10 नवंबर तक यूएई में खेला जाएगा. बीसीसीआई ने इस टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल अभी घोषित नहीं किया है. वहीं, टीमों ने यूएई पहुंचना शुरू कर दिया है. अभी तक राजस्थान रॉयल्स, केकेआर और दिल्ली कैपिटल्स जैसी टीमें यूएई पहुंच चुकीं हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details