दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारत सीरीज जीतने का हकदार: फाफ डु प्लेसिस - फाफ डु प्लेसिस

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट में मिली हार के बाद मेहमान टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने कहा, जिस तरह से भारत ने बल्लेबाजी की, विशेषकर विराट का दोहरा शतक, इसके लिए काफी मानसिक मजबूती चाहिए.

Faf du Plessis

By

Published : Oct 13, 2019, 8:21 PM IST

पुणे: साउथ अफ्रीका को भारत के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट में भी हार मिली जिसके बाद मेहमान टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टीम इंडिया को सीरीज जीत का हकदार बताया. भारत ने अपनी पहली पारी 5 विकेट पर 601 रन बनाकर घोषित की जिसके बाद साउथ अफ्रीका की पहली पारी 275 रन पर समेट दी. इसके बाद चौथे दिन चायकाल के बाद दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका की पूरी टीम फॉलोऑन करते हुए 189 रन पर सिमट गई. भारत ने इस जीत से 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है.

वीडियो

साउथ अफ्रीकी कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने स्वीकार किया कि भारत सीरीज जीतने का हकदार था. उन्होंने कहा, 'उन्हें (भारत) स्वदेश में हराना बेहद मुश्किल है और रिकॉर्ड इसका गवाह है. हम जानते हैं कि उप महाद्वीप में आपकी पहली पारी महत्वपूर्ण होती है. अच्छे स्कोर से आपकी संभावना बन जाती है.'

डु प्लेसिस ने आगे कहा, 'जिस तरह से भारत ने बल्लेबाजी की, विशेषकर विराट का दोहरा शतक, इसके लिए काफी मानसिक मजबूती चाहिए. दो दिन तक मैदान पर फील्डिंग करने से आप थक सकते हो. खास तौर पर दूसरे दिन शाम को बल्लेबाज मानसिक रूप से कमजोर थे.'

भारत ने दूसरे टेस्ट में साउथ अफ्रीका को हराकर 2-0 की बढ़त बना ली

टेस्ट मैच में स्पिनर के बजाय अतिरिक्त तेज गेंदबाज उतारने के बारे में उन्होंने कहा, 'इस पिच के लिहाज से ये सही फैसला था. वर्नोन फिलैंडर और कागिसो रबाडा ने पहले कुछ दबाव बनाया लेकिन हमें एक और गेंदबाज की जरूरत थी जो दबाव बना सके. एक युवा तेज गेंदबाज (एनरिक नोर्तजे) जो पदार्पण कर रहा हो, उससे यह बहुत उम्मीद लगाना अनुचित है. भारत ने अच्छी गेंदबाजी की.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details