पुणे: साउथ अफ्रीका को भारत के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट में भी हार मिली जिसके बाद मेहमान टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टीम इंडिया को सीरीज जीत का हकदार बताया. भारत ने अपनी पहली पारी 5 विकेट पर 601 रन बनाकर घोषित की जिसके बाद साउथ अफ्रीका की पहली पारी 275 रन पर समेट दी. इसके बाद चौथे दिन चायकाल के बाद दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका की पूरी टीम फॉलोऑन करते हुए 189 रन पर सिमट गई. भारत ने इस जीत से 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है.
साउथ अफ्रीकी कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने स्वीकार किया कि भारत सीरीज जीतने का हकदार था. उन्होंने कहा, 'उन्हें (भारत) स्वदेश में हराना बेहद मुश्किल है और रिकॉर्ड इसका गवाह है. हम जानते हैं कि उप महाद्वीप में आपकी पहली पारी महत्वपूर्ण होती है. अच्छे स्कोर से आपकी संभावना बन जाती है.'