दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

डे-नाइट टेस्ट : चेतेश्वर पुजारा ने कहा- फ्लड लाइट में खेलना पड़ सकता है भारी

चेतेश्वर पूजारा ने कहा कि कोलकाता में होने वाले भारत के पहले डे नाइट मैच में फ्लड लाइट के नीचे खेलना मुश्किल होगा.

Cheteshwar Pujara

By

Published : Nov 13, 2019, 9:47 AM IST

Updated : Nov 13, 2019, 11:49 AM IST

हैदराबाद : भारत और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाने वाली है जिसका पहला मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा. इस टेस्ट सीरीज की शरूआत होने से पहले ही कोलकाता में होने वाले दूसरे टेस्ट की चर्चा जोरो पर है. बता दें कि कोलकाता में इस बार भारत और बांग्लादेश अपना पहला डे नाइट टेस्ट मैच खेलेंगी. इस मैच के बारे में टेस्ट के अनुभवी खिलाड़ी चेतेश्वर पूजारा ने कुछ अहम बाते कहीं है.

चेतेश्वर पुजारा
पूजारा ने कहा, ‘दिन में विजिबिलिटी की समस्या नहीं होगी, लेकिन फ्लड लाइट में समस्या हो सकती है. वो सत्र महत्वपूर्ण होगा. मैंने दलीप ट्रॉफी में गुलाबी गेंद से खेला है. वो बेहतरीन अनुभव था. घरेलू क्रिकेट में पिंक गेंद से खेलने का अनुभव काम आएगा.’

बता दें कि पुजारा ने 2016 में घरेलू क्रिकेट मैच के दौरान दलीप ट्रॉफी में कुकाबुरा गेंद से मैच खेला था इसलिए उनको डे नाइट टेस्ट का बाकी क्रिकेटरों के मुकाबलें ज्यादा अनुभव है. हालांकि इस बार डे नाइट टास्ट के दौरान एस जी टेस्ट की पिंक बॉल का इस्तेमान किया जाएगा.

पहली बार एस जी गेंद से डे-नाइट टेस्ट होगा

कोलकाता में होनो वाला डे नाइट टेस्ट सिर्फ भारत और बांग्लादेश के लिए ही नहीं बल्कि एस जी टेस्ट की पिंक गेंद के लिए भी डेब्यू मैच होगा. टीम इंडिया के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने अभी से ही मैच की तैयारी शुरू कर दी है. उनके साथ रविवार को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मयंक, रविंद्र जडेजा और मोहम्मद शमी भी मौजूद थे. इस दौरान नेशनल क्रिकेट एकेडमी के प्रमुख राहुल द्रविड़ सभी को सलाह देते नजर आए थे. भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट की सीरीज खेलेगी. पहला मैच इंदौर में 14 नवंबर से होगा और दूसरा टेस्ट 22 नंवबर से कोलकाता में खेला जाएगा.

Last Updated : Nov 13, 2019, 11:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details