दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

आईसीसी की नई गाइडलाइंस की प्राथमिकता स्वास्थ और सुरक्षा है: कुमार संगाकारा - कुमार संगाकारा

एमसीसी के अध्यक्ष कुमार संगाकारा ने कोविड-19 के कारण आईसीसी द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस के बारे में बात करते हुए कहा, "मैं समझता हूं कि गाइडलाइंस खिलाड़ियों को रोकेंगी, खेलना थोड़ा अजीब सा होगा लेकिन प्राथमिकता स्वास्थ और सुरक्षा है."

Kumar Sangakkara
Kumar Sangakkara

By

Published : Jun 1, 2020, 9:22 AM IST

Updated : Jun 1, 2020, 2:28 PM IST

मुंबई:मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) के अध्यक्ष कुमार संगाकारा ने कहा है कि कोविड-19 के बाद खेल जब दोबारा मैदान पर लौटेगा तो प्राथमिकता खिलाड़ियों और अधिकारियों के स्वास्थ और सुरक्षा की होगी.

आईसीसी ने हाल में दुनिया भर में क्रिकेट बहाल करने के लिए व्यापक दिशानिर्देश जारी किए हैं और साथ ही कोरोना महामारी से बचने के लिए कड़े प्रोटोकॉल बनाए हैं.

आईसीसी द्वारा जारी सुरक्षा कदमों में मुख्य चिकित्सा अधिकारियों की नियुक्ति शामिल है और मैच से पहले 14 दिन का पृथक अभ्यास शिविर तथा अंपायरों द्वारा गेंद को पकड़ने के लिए दस्ताने पहनना भी शामिल है.

क्रिकेट

इस महामारी के कारण मार्च के मध्य से पूरे विश्व में क्रिकेट बंद है. श्रीलंका के पूर्व कप्तान ने कहा है कि यह हर खिलाड़ी की जिम्मेदारी है कि वह अपने आस-पास के इलाके को जोखिम से मुक्त रखे और सरकार द्वारा जारी किए गए सभी प्रोटोकॉल का पालन करे.

संगाकारा ने एक शो पर कहा, "यह एक साझेदारी की तरह होना चाहिए क्योंकि हर काम करने वाले सुरक्षित माहौल बनाए रखने और खिलाड़ियों को शिक्षित करने को लेकर जिम्मेदार है."

संगाकारा ने साथ ही कोविड-19 के कारण अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट समिति (आईसीसी) द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस में बताई गई पाबंदियों के बारे में भी बात की.

आईसीसी

आईसीसी ने बीते कुछ दिनों में जो गाइडलाइंस जारी की हैं, उनमें गेंद को चमकाने के लिए सलाइवा का उपयोग न करना और मैचों को खाली स्टेडियम में बिना दर्शकों के आयोजित कराना शामिल है.

उन्होंने कहा, "मैं समझता हूं कि गाइंडलाइंस खिलाड़ियों को रोकेंगी, खेलना थोड़ा अजीब सा होगा, मैं भी जब इस बारे में सोचता हूं तो मुझे भी अजीब लगता है, लेकिन प्राथमिकता स्वास्थ और सुरक्षा है."

बाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज ने कहा, "इस समय स्वास्थ सबसे पहले है. खासकर खिलाड़ियों के लिए ताकि उनमें क्रिकेट दोबारा शुरू करने और मैदान पर वापस आने का आत्मविश्वास जगे. शायद कुछ समय बाद दर्शकों के लिए भी स्टेडियम खोले जा सकें."

Last Updated : Jun 1, 2020, 2:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details