100 गेंद का होगा ये टूर्नामेंट, इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने नियमों की घोषणा की - इंग्लैंड क्रिकेट क्लब
क्रिकेट में टेस्ट, वनडे और टी-20 के बाद अब एक और नए फॉर्मेट ने दस्तक दी है. जिसका नाम है 'द हंड्रेड'. इस फॉर्मेट की शुरुआत 2020 में होगी. फिलहाल ये इंग्लैंड और वेल्स की फर्स्ट क्लास कंट्रीज के बीच में खेला जाएगा.
लंदन: इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार को 'द हंड्रेड' खेलने के नियमों की जानकारी दी है. द हंड्रेड इंग्लैंड और वेल्स की फर्स्ट क्लास कंट्रीज के बीच 100 गेंदों से खेले जाने वाला फॉर्मेट है. ये फॉर्मेट साल 2020 से खेला जाएगा.
बता दें कि द हंड्रे़ड में एक पारी में किसी भी टीम के बल्लेबाजों को 100 गेंदों का सामना करना पड़ेगा. 10 गेंदों के बाद बल्लेबाज एंड बदल सकेंगे. गेंदबाज 5 या 10 गेंद लगातार डाल सकता है और एक गेम में एक गेंदबाज ज्यादा से ज्यादा 20 गेंद डाल सकेगा.
इसीबी के चीफ एक्सीक्यूटिव ने कहा है कि हम इसके लिए पिछले 3 साल के काम कर रहे थे. द हंड्रेड ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचेगा. साल 2020 में शुरू होने वाले इस फॉर्मेट में 8 शहरों पर आधारित टीमें हिस्सा लेंगी. और ये टूर्नामेंट 5 महीनों तक चलेगा. अप्रैल से इस मुकाबले के मैनेजिंग डायरेक्टर की भूमिका संजय पटेल अदा करेंगे.