दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

खिलाड़ियों को इंग्लैंड की परिस्थिति से सामंजस्य बैठाने में समय लगेगा : अजहर अली - Test Series

इंग्लैंड के खिलाफ 13 से 21 अगस्त के बीच खेले जाने वाले मैच से पहले अजहर अली ने कहा है कि हम लंबे अरसे बाद क्रिकेट खेल रहे हैं और निश्चित तौर पर खिलाड़ियों को तालमेल बैठाने के लिए कुछ समय की जरूरत है.

कप्तान अजहर अली
कप्तान अजहर अली

By

Published : Jul 8, 2020, 5:40 PM IST

वारसेस्टर: पाकिस्तान टेस्ट टीम के कप्तान अजहर अली ने कहा कि खिलाड़ियों को इंग्लैंड की परिस्थितियों से तालमेल बैठाने में समय लगेगा.

पाकिस्तान को इंग्लैंड में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज और इतने ही मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है.

पाकिस्तान टेस्ट टीम

तीन महीने के अंतराल के बाद टीम ने 30 जून को अभ्यास पर वापसी की.

अजहर ने कहा,"हम लंबे अरसे बाद क्रिकेट खेल रहे हैं और पूरी ताकत के साथ शुरू करना आसान नहीं रहने वाला है. हमें कदम दर कदम आगे बढ़ना होगा. मैं इस बात को लेकर खुश हूं कि खिलाड़ी अभ्यास के समय और चार दिवसीच मैच के समय का अच्छे से उपयोग कर रहे हैं."

कप्तान अजहर अली

उन्होंने कहा,"मायने नहीं रखता कि आप किताना भी अभ्यास कर लें मैच खेलना हमेशा से फायदेमंद होता है. अगर आप अपने अभ्यास का आधा घंटा मैच जैसी परिस्थति में बिताएंगे तो आपको आत्मविशवास आएगा."

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच का पहला मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में 13 से 21 अगस्त के बीच खेला जाएगा.

अजहर ने कहा,"बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने परिस्थतियों से तालमेल बिठा लिया है. गेंदबाजों को शुरुआत में हवा से परेशानी हो रही थी, लेकिन उन्होंने इससे पार पा ली, जो काफी अच्छी बात है."

उन्होंने कहा,"निश्चित तौर पर खिलाड़ियों को तालमेल बैठाने के लिए कुछ समय की जरूरत है. ब्रेक के बाद खिलाड़ी अच्छी लय में हैं जो सकारात्मक बात है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details