दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कटक वनडे से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने लिया ब्रेक - वेस्टइंडीज

तीसरे और आखिरी वनडे से पहले भारत और वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों ने क्रिकेट से एक दिन का रिफ्रेशमेंट ब्रेक लिया.

Cuttack ODI
Cuttack ODI

By

Published : Dec 20, 2019, 5:23 PM IST

भुवनेश्वर: चेन्नई में खेले गए पहले वनडे में हार के बाद भारत ने विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरे मैच में विंडीज को मात दे तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है. लीग का अंतिम मैच कटक में खेला जाना है लेकिन इस निर्णायक मैच से पहले भारतीय टीम ने ब्रेक लिया है.

भारत ने बुधवार को सीरीज बराबर की और गुरुवार को वो ओडिशा की राजधानी पहुंची जहां उनका पारंपरिक स्वागत किया गया. दोनों टीमें रविवार को आमने-सामने होंगी और तब दोनों टीमों के पास तीन दिन का गैप है.

भारतीय टीम के खिलाड़ी

भारतीय टीम ने शुक्रवार को कोई अभ्यास नहीं किया और इसलिए उसने इस दिन का उपयोग तरोताजा होने के लिए किया. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर कुछ फोटो पोस्ट किए हैं जिनमें वो टीम के साथियों के साथ 'एक दिन की छुट्टी' बिताते दिख रहे हैं.

कोहली ने लिखा,"एक दिन की छुट्टी और एक टीम के खिलाड़ियों के साथ एक दोपहर यही चाहिए."

ट्वीट

इसी तरह वेस्टइंडीज के भी कुछ खिलाड़ी आउटिंग करते नरज आए. तेज गेंदबाज जेसन होल्डर को भुवनेश्वर के एक शॉपिंग मॉल में खरीदारी करते देखा गया.

वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज जेसन होल्डर

भारत को पहले मैच में मात खानी पड़ी थी जबकि दूसरे मैच में उसने एकतरफा खेल के दम पर विंडीज को हरा सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details