दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

खिलाड़ी आगामी मैचों में गलतियों को दोहराने से बचें: हरमनप्रीत कौर - आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप

हरमनप्रीत ने मैच के बाद कहा, "हमने पैच में अच्छी गेंदबाजी की और कुछ जगह आज हमने बहुत अच्छा नहीं किया है. अब उन क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करना है."

silly mistakes
silly mistakes

By

Published : Feb 27, 2020, 4:21 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 6:35 PM IST

मेलबर्न: न्यूजीलैंड को हराकर आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा है कि टीम आगामी मैचों में गलतियों को दोहराने से बचे.

भारत ने महिला टी-20 विश्व कप में अपने विजयी क्रम को जारी रखते हुए गुरुवार को न्यूजीलैंड को ग्रुप-ए मैच में चार रनों से हरा सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया.

शेफाली वर्मा

हरमनप्रीत ने मैच के बाद कहा, "जब आपकी टीम ऐसा प्रदर्शन कर रही होती है तो ये बहुत अच्छा एहसास होता है. हमने वही गलतियां कीं, हमें पहले 10 ओवरों में अच्छी शुरूआत मिली और हमने फिर से गति नहीं पकड़ी."

हरमनप्रीत कौर

उन्होंने कहा, "हमने पैच में अच्छी गेंदबाजी की और कुछ जगह आज हमने बहुत अच्छा नहीं किया है. अब उन क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करना है."

ये भी पढ़े- INDWvsNZW: सेमीफाइनल में पहुंची भारतीय महिला टीम, न्यूजीलैंड को दी 4 रनों से शिकस्त

भारतीय टीम ने युवा बल्लेबाज शेफाली वर्मा के 46 रनों की बदौलत आठ विकेट पर 133 रन का स्कोर बनाया और फिर न्यूजीलैंड की टीम को पांच विकेट के नुकसान पर 129 रनों पर ही सीमित कर दिया.

शेफाली वर्मा का टी20विश्वकप में प्रदर्शन

हरमनप्रीत ने शेफाली की तारीफ करते हुए कहा, "शेफाली हमें अच्छी शुरूआत दे रही है और मुझे उम्मीद है कि वे ऐसा करना जारी रखेगी, क्योंकि शुरुआत में तेजी से रन बनाना वास्तव में हमारे लिए महत्वपूर्ण है."

शेफाली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में 34 गेंदों पर धमाकेदार 46 रनों की पारी खेली. जिसमें उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के लगाए. शेफाली ने इस पूरे टूर्नामेंट 3 मैचों में 172.73 की औसत से 114 रन बनाए हैं.

भारतीय टीम लीग चरण में अब अपना अंतिम मैच शनिवार को श्रीलंका के साथ खेलेगी.

Last Updated : Mar 2, 2020, 6:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details