दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पीयूष चावला को सताई पत्नी की याद, यूं दी जन्मदिन की बधाई

आईपीएल 2020 के लिए यूएई पहुंचे पीयूष चावला ने अपनी पत्नी को जन्मदिन विश किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर खास पोस्ट लिखा है.

पीयूष चावला
पीयूष चावला

By

Published : Sep 15, 2020, 3:48 PM IST

Updated : Sep 15, 2020, 4:14 PM IST

नई दिल्ली : आईपीएल 2020 में एमएस धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स के साथ जुड़े स्पिनर पीयूष चावला ने पत्नी अनुभूति चौहान को जन्मदिन पर सोशल मीडिया के जरिए विश की है. इंस्टाग्राम पर पीयूष ने पत्नी और बेटी की कुछ फोटोज शेयर की हैं.

पीयूष चावला का पोस्ट

साथ ही कैप्शन में लिखा है- अमेजिंग वाइफ को जन्मदिन की शुभकामनाएं!! शारीरिक रूप से आज के दिन आपके साथ नहीं, लेकिन मानसिक रूप से हमेशा अनिभूति चौहान के आसपास हूं, ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएं. जन्मदिन मुबारक.

आपको बता दें कि पीयूष और उनकी पत्नी अनुभूति चौहान शादी से पहले आस पड़ोस में रहते थे. दोनों की शादी 29 नवंबर, 2013 को हुई थी. पीयूष और अनुभूति को जिमिंग और फिल्में देखने का बेहद शौक है. अनुभूति ग्रेजुएट हैं और वो एक कंपनी में बतौर एचआर काम कर चुकी हैं. मेरठ के सीएमओ अमीर सिंह की बेटी अनुभूति हैं. अमीर सिंह मुरादाबाद में भी सीएमओ रह चुके हैं.

पीयूष चावला का वनडे करियर

आपको बता दें कि पीयूष चावला की ने 17 साल और 75 दिन की उम्र में 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था. 2006 में उन्होंने अंडर-19 विश्व कप खेला था. वो भारत के लिए 3 टेस्ट, 25 वनडे और 7 टी20 मैच खेल चुके हैं.

Last Updated : Sep 15, 2020, 4:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details