कोलकाता :भारतीय लेग स्पिनर पीयूष चावला का आईपीएल करियर शानदार रहा है. उनको आईपीएल 2020 के लिए चेन्नई सुपरकिंग्स ने 6.75 करोड़ रुपये में खरीदा है. 2008 से 2013 तक वे किंग्स इलेवन पंजाब का हिस्सा थे. 2014 से वे कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल रहे थे अब 2020 सीजन में वे चेन्नई की ओर से खेलते नजर आएंगे.
CSK में जाकर खुश हैं पीयूष चावला, कहा- 'डैडीज आर्मी' में आकर खुश हूं - आईपीएल 2020
पीयूष चावला को गुरुवार को चेन्नई सुपरकिंग्स ने 6.75 करोड़ रुपये में खरीदा है. इसी के साथ वे आईपीएल 2020 सीजन के लिए सबसे महंगे बिकने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.
piyush chawla
यह भी पढ़ें- रूस 4 साल के प्रतिबंध के खिलाफ अपील करेगा
30 वर्षीय चावला ने सीएसके का हिस्सा होने के बारे में कहा,"टी-20 क्रिकेट में अनुभव हमेशा मयाने रखता है. जब आप मुश्किल सिचुएशन में होते हो तब हमेशा अनुभव मदद करता है. इसलिए मैं डैडीज आर्मी का हिस्सा बन कर खुश हूं. दो साल पहले सीएसके ने मुझपर बोली लगाई थी. लेकिन केकेआर ने मुझे खरीद लिया था. मैं खुश हूं कि सीएसके ने मुझ पर भरोसा जताया है."