दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पीयूष चावला ने बताया क्यों CSK ने उन पर खर्च किए 6.75 करोड़ रुपये! - Piyush Chawla latest news

पीयूष चावला ने बताया है कि एमएस धोनी के कहने पर सीएसके ने उनको अपनी टीम में लिया था.

पीयूष चावला
पीयूष चावला

By

Published : Jul 14, 2020, 2:09 PM IST

हैदराबाद: जिन्होंने लेग स्पिनर पीयूष चावला को फॉलो किया है वे अच्छे से जानते होंगे कि एमएस धोनी के मन में उनके लिए एक खास जगह है. वे 2011 विश्व कप और 2007 वर्ल्ड टी20 टीम का हिस्सा रहे थे जो चैंपियन भी बनी थी. साथ ही वे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के टॉप गेंदबाज हैं. उन्होंने 157 आईपीएल के मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 150 विकेट चटकाए और वे टूर्नामेंट के तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी भी हैं.

चावला ने कोलकाता नाइटराइडर्स को साल 2012 और 2014 में चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. लेकिन अब 2019 में उस टीम ने चावला को जाने दिया.

पीयूष चावला

चावला ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच 2012 में खेला था, किसी ने ये उम्मीद नहीं की थी इस अनुभवी खिला़डी को अपनी टीम में लेने के लिए कई टीमें बोली लगाएंगी. लेकिन आईपीएल 2020 के लिए हुए ऑक्शन में चावला को चेन्नई सुपरकिंग्स ने 6.75 करोड़ रुपयों में खरीदा था और वे सबसे महंगे बिकने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए थे. तीन फ्रेंचाइजी बिडिंग कर रही थी लेकिन आखिर में चेन्नई सुपरकिंग्स ने उनको खरीद लिया.

ये पहली बार नहीं है जब धोनी और चावला एक टीम में आए हों. उन्होंने चावला के लिए 2018 ऑक्शन में 4.2 करोड़ की बोली भी लगाई थी लेकिन कोलकाता नाइटराइडर्स ने राइट टू मैच (आरटीएम) कार्ड के जरिए उनको अपनी टीम में लिया.

एमएस धोनी

हरभजन सिंह, इमरान ताहिर, मिचेल सैंटनर और रविंद्र जडेजा के होने के बावजूद सीएसके ने एक और स्पिनर को अपनी टीम में लिया. चावला ने बताया कि एमएस धोनी ने उनको टीम में लेने का प्लान बनाया था.

चावला ने कहा, "आईपीएल शुरू होने से पहले हमने चेन्नई सुपरकिंग्स का कैंप किया था. मैंने धोनी से क्रिकेट के बारे में बात की थी, तब मैंने सीएसके के मुझे चुनने के बारे में पूछ लिया था तब उन्होंने कहा था कि बिलकुल ये मेरा ही फैसला था."

ABOUT THE AUTHOR

...view details