हैदराबाद: जिन्होंने लेग स्पिनर पीयूष चावला को फॉलो किया है वे अच्छे से जानते होंगे कि एमएस धोनी के मन में उनके लिए एक खास जगह है. वे 2011 विश्व कप और 2007 वर्ल्ड टी20 टीम का हिस्सा रहे थे जो चैंपियन भी बनी थी. साथ ही वे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के टॉप गेंदबाज हैं. उन्होंने 157 आईपीएल के मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 150 विकेट चटकाए और वे टूर्नामेंट के तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी भी हैं.
चावला ने कोलकाता नाइटराइडर्स को साल 2012 और 2014 में चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. लेकिन अब 2019 में उस टीम ने चावला को जाने दिया.
चावला ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच 2012 में खेला था, किसी ने ये उम्मीद नहीं की थी इस अनुभवी खिला़डी को अपनी टीम में लेने के लिए कई टीमें बोली लगाएंगी. लेकिन आईपीएल 2020 के लिए हुए ऑक्शन में चावला को चेन्नई सुपरकिंग्स ने 6.75 करोड़ रुपयों में खरीदा था और वे सबसे महंगे बिकने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए थे. तीन फ्रेंचाइजी बिडिंग कर रही थी लेकिन आखिर में चेन्नई सुपरकिंग्स ने उनको खरीद लिया.