कराची:पाकिस्तान के गेंदबाजी कोच वकार यूनिस ने कहा कि इंग्लैंड में पिचों की प्रकृति बदल गई है. ऐसे में अगले महीने होने वाली टेस्ट सीरीज के दौरान उनके पास दो स्पिनरों के साथ खेलने का विकल्प रहेगा.
यूनिस ने कहा कि इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच चल रही वर्तमान सीरीज में दिखा कि साउथम्पटन और मैनचेस्टर की पिचें अब धीमी हो गई हैं. इस पूर्व कप्तान ने मीडिया के साथ ऑनलाइन बातचीत में कहा, ''हमें यह देखना होगा कि वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में तीसरे टेस्ट मैच में पिच कैसा खेलती है, लेकिन इसमें कोई संदेह नहीं कि इंग्लैंड में पिचों का व्यवहार बदल गया है.''
उन्होंने कहा, ''अभी यह कहना जल्दी होगा कि कौन खेलेगा लेकिन वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैचों में हमें कुछ जानकारी मिली है. हम उन खिलाड़ियों को तैयार करने की कोशिश कर रहे हैं जो इस तरह की पिचों पर प्रभावी हो सकते है. हम मौसम और अगस्त में यहां की गर्मी को ध्यान में रखकर हर विकल्प पर विचार कर रहे हैं और हम यहां तक कि दो स्पिनरों के साथ खेलने पर भी विचार कर सकते हैं.''
यूनिस ने कहा कि टीम प्रबंधन इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीसरे टेस्ट मैच पर भी करीबी नजर रखेगा. पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच पांच अगस्त से मैनचेस्टर में खेला जाएगा.