दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

2015 से शुरू हुआ था Pink Ball Test, यहां पढ़ें पूरा इतिहास - भारत और बांग्लादेश

पहली बार पिंक बॉल टेस्ट साल 2015 में खेला गया था. कोलकाता में 22 नवंबर को होने वाला मैच अब तक 12वां पिंक बॉल टेस्ट होगा. यहां पढ़ें किन-किन टीमों ने आज तक पिंक बॉल से टेस्ट मैच खेला है और किसने जीत हासिल की है.

pink ball

By

Published : Nov 18, 2019, 12:51 PM IST

Updated : Nov 18, 2019, 7:36 PM IST

हैदराबाद : ईडन गार्डन्स में 22 नवंबर से भारत और बांग्लादेश के बीच ऐतिहासिक पिंक बॉल से टेस्ट खेला जाएगा. दोनों ही टीमें पहली बार डे-नाइट टेस्ट खेलेंगी. आपको बता दें कि पहली बार पिंक बॉल टेस्ट 2015 में खेला गया था. वो मैच ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच 27 नवंबर से 1 दिसंबर तक चला था. विश्व कप पहला पिंक बॉल टेस्ट एडिलेड ओवल में खेला गया था जो ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट से जीत लिया था.

आज तक कुल 11 पिंक बॉल टेस्ट खेले जा चुके हैं. कोलकाता में होने वाला टेस्ट 12वां पिंक बॉल टेस्ट होगा. दूसरा पिंक बॉल टेस्ट दुबई में खेला गया था जो पाकिस्तान और विंडीज के बीच खेला गया था. उस मैच को पाकिस्तान ने 56 रनों से जीता था. ये मैच 13 अक्टूबर से 17 अक्टूबर 2016 में खेला गया था.

तीसरा मैच 24 नवंबर से 28 नवंबर 2016 तक ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीत खेला गया था. इस मैच को सात विकेट से ऑस्ट्रेलिया ने जीता था. चौथा मैच 15 दिसंबर से 19 दिसंबर से 2019 तक खेला गया था. ये मैच ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच ब्रिसबेन में खेला गया था जो ऑस्ट्रेलिया ने 39 रनों से जीता था.

पिंक बॉल टेस्ट (2015-2019)
पांचवां मैच 17 से 21 अगस्त 2017 को इंग्लैंड और विंडीज के बीच खेला गया था. ये मैच बर्मिंघम में खेला गया था जो इंग्लैंड ने पारी और 209 रनों से जीता था. छठा मैच 6 से 10 अक्टूबर 2017 में पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच दुबई में खेला गया था जो श्रीलंका ने 68 रनों से जीता था.ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच सातवां मैच खेला गया था जो साल 2 से 6 दिसंबर 2017 में खेला गया था. एडिलेड में खेला गया ये मैच ऑस्ट्रेलिया ने 120 रनों से जीत लिया था. आठवां मैच 26 से 29 दिसंबर 2017 में साउथ अफ्रीका और जिंबाब्वे के बीच पोर्ट एलिजाबेथ में खेला गया था. इस मैच को साउथ अफ्रीका ने पारी और 120 रनों से जीता था.

यह भी पढ़ें- इमरान खान ने सरफराज को दिया राष्ट्रीय टीम में वापसी का मंत्रा

ऑकलैंड में खेला गया नवां मैच 22 से 26 मार्च 2018 में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेला गया था. इस मैच को न्यूजीलैंड ने पारी और 49 रनों से जीता था. 23 से 27 जून 2018 में ब्रिजटाउन में दसवां मैच विंडीज और श्रीलंका के बीच खेला गया था जो श्रीलंका ने चार विकेट से जीता था. इसी साल 11वां मैच खेला गया था. ये मैच ब्रिसबेन में ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच खेला गया था. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने एक पारी और 40 रनों से जीत हासिल की थी.

Last Updated : Nov 18, 2019, 7:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details