दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

गुलाबी गेंद से टेस्ट खेलना लाल गेंद से खेलने के एकदम उल्टा : कोहली

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि गुलाबी गेंद से टेस्ट मैच खेलना आम तौर पर लाल गेंद से खेले जाने वाले टेस्ट मैच से एकदम उल्टा है.

virat Kohli, AUS vs IND Test Series
virat Kohli

By

Published : Dec 16, 2020, 5:26 PM IST

Updated : Dec 16, 2020, 5:47 PM IST

वीडियो

एडिलेड : ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत गुरुवार से हो रही है. सीरीज का पहला टेस्ट मैच एडिलेड ओवल मैदान पर दिन-रात प्रारूप में खेला जाएगा.

कप्तान विराट कोहली ने कहा कि गुलाबी गेंद से खेलने की तैयारी करना काफी मुश्किल है, क्योंकि इसके कई सारे पहलू होते हैं. कप्तान ने कहा कि उन्हें एडिलेड ओवल मैदान की स्थिति के हिसाब से ही खेलना होगा.

कोहली ने बुधवार को कहा, "मुझे नहीं लगता कि आप टेस्ट क्रिकेट में चीजों को प्लान कर सकते हैं. टेस्ट क्रिकेट हमेशा से इसी तरह से होता कि आपको आपके सामने आई स्थिति के हिसाब से खेलना होता है और अपनी सर्वश्रेष्ठ काबिलियत का इस्तेमाल करना होता है.

भारतीय टीम के खिलाड़ी

आपको समझना होता है कि आपको कब आक्रमण करना है, कब डिफेंड करना है, कब विकेट पर टिकना है. गुलाबी गेंद का टेस्ट मैच अपने साथ कई सारी चीजें लेकर आता है, जैसे कि शाम का समय, जब बल्लेबाजी करना काफी मुश्किल होता है. पहले सत्र में गेंदबाजी करना मुश्किल होता है और रात में फिर गेंदबाजों को मदद मिलती है."

मैं नए भारत का प्रतिनिधित्व कर रहा हूं : विराट कोहली

उन्होंने कहा, "जब आप इसे आम टेस्ट मैच से तुलना करके देखेंगे तो ये काफी अलग है. हम हर स्थिति में अपने प्लान के साथ मैदान पर जाने को तैयार रहते हैं. प्लान बनाना जरूरी है, लेकिन आप चीजों को लेकर पहले से कुछ प्लान नहीं कर सकते, खासकर डे-नाइट टेस्ट है जिसमें कई सारी चीजें होती हैं."

Last Updated : Dec 16, 2020, 5:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details