दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Pink-Ball Test: मैच में नहीं दिखेंगे आर्मी पैराट्रूपर्स, डिनर भी हुआ कैंसल - क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल

सीएबी ने पिंक बॉल टेस्ट के लिए तय किया था कि आर्मी पैराट्रूपर मैच के टॉस से पहले दोनों टीमों के कप्तानों को पिंक बॉल थमाएंगे लेकिन अब उन्होंने ये प्लान कैंसल कर दिया है. इतना ही नहीं खिलाड़ियों को लंच और टीम ब्रेक दिया जाएगा, रात के खान का भी प्लान कैंसल कर दिया गया है.

test

By

Published : Nov 22, 2019, 10:20 AM IST

कोलकाता:आज ईडन गार्डन्स में भारत और बांग्लादेश के बीच ऐतिहासिलक पिंक बॉल टेस्ट मैच खेला जाएगा. ये भारत और बांग्लादेश का पहला डे-नाइट टेस्ट होगा. इस मैच के लिए क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (सीएबी) ने पिंक बॉल टेस्ट के लिए तय किया था कि आर्मी पैराट्रूपर मैच के टॉस से पहले दोनों टीमों के कप्तानों को पिंक बॉल थमाएंगे लेकिन अब उन्होंने ये प्लान कैंसल कर दिया है. इतना ही नहीं खिलाड़ियों को लंच और टीम ब्रेक दिया जाएगा, रात के खान का भी प्लान कैंसल कर दिया गया है.


इसमें खिलाड़ियों को 40 मिनट का डिनर ब्रेक भी नहीं मिलेगा. इस टेस्ट में खिलाड़ियों को दो ब्रेक दिए जाएंगे जो डे टेस्ट में दिए जाते हैं. लंच ब्रेक के बाद 20 मिनट का चायकाल मिलेगा. लंच ब्रेक दोपहर 3 बजे मिलेगा.

ईडन गार्डन्स
इस मैच के लिए बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भी शिरकत देंगी. इतना ही नहीं मैच से पहले सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, अनिल कुंबले, वीवीएस लक्ष्मण और सौरव गांगुली एक चैट शो करेंगे.

यह भी पढ़ें- क्या है पाकिस्तानी तेज गेंदबाज नसीम शाह की असल उम्र?

इनके अलावा भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज जैसे एस रमेश, सबा करीम, सुनील जोशी, अजीत अगरकर, वेंकटेश प्रसाद, कपिल देव, दिलिप वेंगसरकार, मोहम्मद अजहरुद्दीन, क्रिस श्रीकांत, फरूख इंजीनियर और चंदू बोर्डे भी इस मैच के लिए आमंत्रित हैं. साथ ही अभिनव बिंद्रा, पुलेला गोपीचंद, पीवी सिंधु, सानिया मिर्जा और मैरी कॉम जैसे अन्य खेलों के स्टार्स भी शिरकत देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details