दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

PIA Plane Crash: आग की तरह फैली इस क्रिकेटर की मौत की अफवाह, सामने आकर खिलाड़ी ने दी सफाई - yasir shah death

सोशल मीडिया पर एक झूठी अफवाह फैली कि क्रिकेटर यासिर शाह उस विमान में सवार थे जो शुक्रवार को क्रैश हो गया था.

यासिर शाह
यासिर शाह

By

Published : May 23, 2020, 5:26 PM IST

हैदराबाद :शुक्रवार को पाकिस्तान में हुए विमान हादसे में कई लोगों की मौत हो गई.पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) का विमान कराची एयरपोर्ट पर लैंडिंग से पहले एक रिहाइशी इलाके में क्रैश हो गया था. इस प्लेन में 95 से ज्यादा लोगों की जान चली गई है. इसी बीच अफवाह उड़ी की पाकिस्तानी क्रिकेट यासिर शाह भी उस प्लेन में सवार थे और क्रैश में उनकी भी मौत हो चुकी है लेकिन अब पूरी सच्चाई सामने आ चुकी है.

यासिर शाह

क्रैश के तुरंत बाद ही सोशल मीडिया पर ये खबर फैल गई थी कि यासिर शाह की मौत हो गई है. आपको बता दें कि इसके बाद क्रिकेटर यासिर शाह ने खुद सामने आकर सोशल मीडिया पर अपने सुरक्षित होने की बात कही.

यासिर ने ट्वीट किया, “अल्लाह की दुआ से मैं सुरक्षित हूं और घर पर हूं, हम उन सबके लिए दुआ करते हैं जिन्होंने इस क्रैश में अपना परिवार खो दिया. अल्लाह मरने वालों को जन्नत दें.”

लेकिन उन्होंने कुछ समय बाद ही अपना ट्वीट डिलीट कर दिया था. इसका कारण साफ नहीं हो रहा है.

अब तक पाकिस्तान के लिए यासिर ने 39 टेस्ट मैच खेलते हुए 213 विकेट चटकाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 12 बार चार विकेट और 16 बार पांच विकेट चटकाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 8/41 है. उन्होंने पाकिस्तान के लिए टेस्ट क्रिकेट के अलावा 25 वनडे मैच भी खेले हैं जिसमें उन्होंने 24 विकेट लिए है.

यासिर शाह

ABOUT THE AUTHOR

...view details