हैदराबाद :शुक्रवार को पाकिस्तान में हुए विमान हादसे में कई लोगों की मौत हो गई.पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) का विमान कराची एयरपोर्ट पर लैंडिंग से पहले एक रिहाइशी इलाके में क्रैश हो गया था. इस प्लेन में 95 से ज्यादा लोगों की जान चली गई है. इसी बीच अफवाह उड़ी की पाकिस्तानी क्रिकेट यासिर शाह भी उस प्लेन में सवार थे और क्रैश में उनकी भी मौत हो चुकी है लेकिन अब पूरी सच्चाई सामने आ चुकी है.
क्रैश के तुरंत बाद ही सोशल मीडिया पर ये खबर फैल गई थी कि यासिर शाह की मौत हो गई है. आपको बता दें कि इसके बाद क्रिकेटर यासिर शाह ने खुद सामने आकर सोशल मीडिया पर अपने सुरक्षित होने की बात कही.