कोलकाता :भारत और बांग्लादेश के बीच जारी डे-नाइट टेस्ट मैच के दौरान बांग्लादेश की बल्लेबाजी के बीच नईम हसन के हेलमेट पर गेंद लग गई थी. इसके बाद भारत के फिजियो नितिन पटेल ने मैदान में आ कर उनको देखा. आपको बता दें कि मोहम्मद शमी की गेंद हसन के सिर पर लग गई थी.
भारतीय फीजियो ने बांग्लादेश के चोटिल खिलाड़ी को देखा, देखें Video - नितिन पटेल
बीसीसीआई ने एक वीडियो शेयर की है जिसमें टीम इंडिया के फिजियो नितिन पटेल बांग्लादेश के बल्लेबाजी नईम हसन के हेलमेट पर गेंद लगने के बाद उनके देखने के लिए क्रीज पर उतरे थे.
CRICKET
यह भी पढ़ें- रजत शर्मा को दिल्ली हाई कोर्ट से मिली राहत, बने रहेंगे DDCA अध्यक्ष
गौरतलब है कि पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने अपनी पहली पारी में तीन विकेट के नुकसान पर 174 रन बना लिए हैं. स्टम्प्स तक कप्तान विराट कोहली 59 और उप-कप्तान अजिंक्य राहणे 23 रन बनाकर खेल रहे हैं. बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 106 रन ही बना सकी थी. भारत ने मयंक अग्रवाल (14), रोहित शर्मा (21) और चेतेश्वर पुजारा (55) के विकेट खोए हैं.