लंदन : आईसीसी विश्वकप 2019 में बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के बीच द ओवल स्टेडियम में खेले गए मैच में एक हाथ से कैच पकड़ने के बाद फोटोग्राफर किंग्टन चर्चा में हैं.
फोटोग्राफर ने एक हाथ से फॉफ डू प्लेसिस का कैच पकड़ा, स्टेडियम में गूंजा शोर, देखिए VIDEO - मुशफिकुर रहीम
मैदान के पवेलियन छोर पर इयान किंग्टन ड्यूटी पर थे जब दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने छक्का लगाया और गेंद उनकी तरफ आई और उन्होंने एक हाथ से उसे कैच कर लिया.
IanKington
SA vs BAN Highlights : बांग्लादेश ने दक्षिण अफ्रीका को 21 रन से हराकर किया विजयी आगाज
49 वर्षीय किंग्टन ने कहा, 'जहां हम बैठे थे वहां पर जगह कम है और मैं हिल भी नहीं सका. मेरे पास एक हाथ में लंबा लेंस वाला कैमरा था और मैनें दूसरे हाथ को आगे बढ़ाया और गेंद चिपक गई. सबसे मजेदार बात ये है कि उन्होंने कभी पेशेवर क्रिकेट नहीं खेला.
Last Updated : Jun 3, 2019, 8:13 PM IST