दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

फोटोग्राफर ने एक हाथ से फॉफ डू प्लेसिस का कैच पकड़ा, स्टेडियम में गूंजा शोर, देखिए VIDEO

मैदान के पवेलियन छोर पर इयान किंग्टन ड्यूटी पर थे जब दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने छक्का लगाया और गेंद उनकी तरफ आई और उन्होंने एक हाथ से उसे कैच कर लिया.

IanKington

By

Published : Jun 3, 2019, 8:02 PM IST

Updated : Jun 3, 2019, 8:13 PM IST

लंदन : आईसीसी विश्वकप 2019 में बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के बीच द ओवल स्टेडियम में खेले गए मैच में एक हाथ से कैच पकड़ने के बाद फोटोग्राफर किंग्टन चर्चा में हैं.

देखिए वीडियो
इयान किंग्टन मैदान के पवेलियन छोर पर ड्यूटी पर थे. डु प्लेसिस ने मोसादेक हुसैन की गेंद पर सीधे छक्का जड़कर अर्धशतक पूरा किया. स्टेडियम में अपने कैमरे पर नजरें गड़ाए किंग्टन ने एक हाथ से कैच लेने के बाद दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया. किंग्टन ने कहा, 'मेरे पास उसके (डू प्लेसिस) के दो तस्वीरें हैं. जो छक्का मार रहा है. और दूसरी तस्वीर गेंद कहां पर है.'

SA vs BAN Highlights : बांग्लादेश ने दक्षिण अफ्रीका को 21 रन से हराकर किया विजयी आगाज



49 वर्षीय किंग्टन ने कहा, 'जहां हम बैठे थे वहां पर जगह कम है और मैं हिल भी नहीं सका. मेरे पास एक हाथ में लंबा लेंस वाला कैमरा था और मैनें दूसरे हाथ को आगे बढ़ाया और गेंद चिपक गई. सबसे मजेदार बात ये है कि उन्होंने कभी पेशेवर क्रिकेट नहीं खेला.

Last Updated : Jun 3, 2019, 8:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details