दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

क्रिकेट वेस्टइंडीज ने किया कोच फिल सिमंस का समर्थन, कहा- उनके पद को कोई खतरा नहीं - क्रिकेट वेस्टइंडीज news

क्रिकेट वेस्टइंडीज प्रमुख रिकी स्किरिट ने स्पष्ट कर दिया कि राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच फिल सिमंस के पद को किसी तरह का खतरा नहीं है. सिमंस अभी ओल्ड ट्रैफर्ड में स्टेडियम के पास स्थित होटल में पृथकवास पर हैं.

Phil Simmons
Phil Simmons

By

Published : Jul 2, 2020, 1:20 PM IST

सेंट जोन्स (एंटीगा): क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्लयूआई) ने अध्यक्ष रिकी स्किरिट ने अपनी राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच फिल सिमंस का समर्थन करते हुए कहा कि उनके पद को खतरा नहीं है क्योंकि उन्होंने अपने ससुर के अंतिम संस्कार में भाग लेने के लिए अनुमति ली थी.

क्रिकेट वेस्टइंडीज बोर्ड के सदस्य और बारबाडोस क्रिकेट संघ (बीसीए) के प्रमुख कोंडे रीले ने सिमंस का इंग्लैंड के खिलाफ आठ जुलाई से शुरू होने वाली तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला से पहले जैव सुरक्षित वातावरण से बाहर निकलने को लापरवाही करार दिया था और उन्हें तुरंत बर्खास्त करने की मांग की थी.

क्रिकेट वेस्टइंडीज

रीले ने कहा था, "बीसीए से जुड़े खिलाड़ियों के माता पिता और सदस्य मेरे पास नाराजगी जता रहे हैं. इस तरह का व्यवहार गैर जिम्मेदाराना और लापरवाही वाला है. इससे ब्रिटेन दौरे पर गए उन 25 युवा खिलाड़ियों और पूरी प्रबंधन टीम की जान खतरे में पड़ी और इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है."

लेकिन सीडब्ल्यूआई प्रमुख स्किरिट ने स्पष्ट कर दिया कि सिमंस के पद को किसी तरह का खतरा नहीं है.

फिल सिमंस

स्किरिट ने कान्फ्रेंस कॉल के जरिए कहा, मैं वेस्टइंडीज क्रिकेट के प्रशंसकों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि क्रिकेट वेस्टइंडीज का सिमंस को पूरा समर्थन हासिल है और इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि क्या कहा गया. फिल के पद को इस पत्र से कोई खतरा नहीं है.

सिमंस अभी ओल्ड ट्रैफर्ड में स्टेडियम के पास स्थित होटल में पृथकवास पर हैं.

इंग्लैंज बनाम वेस्टइंडीज

बता दें कि कोरोना वायरस के कारण बंद हुई खेल गतिविधियों के बाद से मार्च से यह पहली अंतरराष्ट्रीय द्विपक्षीय क्रिकेट श्रृंखला होगी.

कोरोना वायरस के कारण मैच बिना दर्शकों के ही खेले जाएंगे. इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच पहला मैच हेम्पशायर के एजेस बाउल पर खेला जाएगा, जबकि दूसरा और तीसरा मैच ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर खेला जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details