सेंट जॉन्स :क्रिकेट वेस्ट इंडीज ने पूर्व वेस्ट इंडीज खिलाड़ी फिल सिमंस को पुरुष क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है. उनकी नियुक्ती चार सालों के लिए इस पद के लिए हुई है. इतना ही नहीं बोर्ड ने पैनल के अन्य पदों के लिए भी नियुक्ती की है.
क्रिकेट वेस्ट इंडीज के प्रेसिडेंट रिकी स्कर्लिट ने कहा,"फिल समंस को वापस लाने के पीछे ये मकसद नहीं था कि पहले जो कुछ हुआ था उसे ठीक करना है. लेकिन मुझे लगता है कि बोर्ड ने पद के लिए बिलकुल सही इंसान को चुना है. मैं फ्लॉइड रीफर को धन्यवाद कहना चाहूंगा जिन्होंने इंट्रिम कोच रह कर काम किया."
तीन साल बाद फिर विंडीज क्रिकेट टीम को संभालेंगे फिल सिमंस, बने मुख्य कोच - वेस्ट इंडीज क्रिकेट टीम
फिल सिमंस को वेस्ट इंडीज क्रिकेट टीम का हेड कोच नियुक्त किया गया है. ये पद वे चार साल के लिए संभालेंगे.
Phil Simmons
यह भी पढ़ें- PSG ने बताया, नेमार चार हफ्तों के लिए होंगे फुटबॉल से दूर
इतना ही नहीं उनकी कोचिंग में इस साल के कैरेबियाई प्रीमियर लीग सीजन में में बार्बडॉस ट्राइडेंट्स ने टाइटल जीत लिया था.