नई दिल्ली:उच्चतम न्यायालय में एक याचिका दायर की गई है जिसमें न्यायमूर्ति आर.एम लोढ़ा समिति की सिफारिशों और बीसीसीआई संविधान का कथित तौर पर अनुपालन नहीं करने के कारण हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (एचपीसीए) के आगामी चुनावों पर रोक लगाने की मांग की गई है.
HPCA के चुनावों पर रोक लगाने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर - आर.एम लोढ़ा
उच्चतम न्यायालय में हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ के आगामी चुनावों पर रोक लगाने की मांग को लेकर एक याचिका दायर की गई है.
HPCA
ये याचिका पूर्व क्रिकेटर और एचपीसीए के पूर्व सचिव गौतम ठाकुर ने दायर की है जिसमें याचिका पर फैसला आने तक प्रशासकों की एक समिति द्वारा हिमाचल प्रदेश के क्रिकेट मामलों का प्रबंधन किए जाने का निर्देश देने की मांग की गई है.
एचपीसीए की वेबसाइट के अनुसार 27 सितंबर को अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव और कोषाध्यक्ष पद के लिए चुनाव होंगे.
Last Updated : Oct 1, 2019, 7:18 PM IST